UP Weather Today: उत्तर प्रदेश इन दिनों मौसम का मिजाज अजीबो-गरीब बना हुआ है. कहीं हल्की फुल्की बारिश का देखने को मिली तो कई जगहों पर तेज धूप और गरम हवाओं का कहर देखने को मिल रहा. बीते तीन-चार दिन पश्चिमी यूपी और पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में बारिश तो हुई लेकिन, गर्मी कम होने का नाम नहीं ले रही है. पिछले 24 घंटों में पारा 40 के पार पहुंच गया. 


मौसम विभाग के मुताबिक यूपी में अगले कुछ दिन मौसम शुष्क ही रहने का अनुमान जताया गया है. वहीं बारिश की भी कोई संभावना नहीं है. राज्य में दिन के समय अलग-अलग स्थानों पर तेज सतही हवाओं के चलेगी. इस दौरान 25-35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है. अप्रैल महीने के पहले हफ्ते में मौसम शुष्क ही रहने का अनुमान है. सोमवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में गरम हवाएं परेशान करेंगी. मौसम विभाग ने 2 अप्रैल से 6 अप्रैल तक पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहने का अनुमान जताया है. 


अब और बढ़ेगा तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक अब धीरे-धीरे तापमान में और बढ़ोतरी होने के आसार है. अगले 48 घंटों में राज्य के दक्षिणी हिस्से में अधिकतम तापमान धीरे-धीरे 2 डिग्री सेल्सियस गिरेगा. लेकिन, इसके बाद 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ने की संभावना हैं. इसी तरह दो दिन बाद न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. 


प्रयागराज में 40 के पार पहुंचा पारा
इस बार अप्रैल महीने की शुरुआत से ही अच्छी-खासी गर्मी शुरू हो गई है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि मई जून की गर्मी में क्या हाल होने वाला है. पिछले 24 घंटों में प्रयागराज में अधिकतम पारा 40.7 डिग्री तक पहुंच गया. वहीं राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 37.3 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं आगरा में अधिकतम तापमान 40.4, झाँसी में 40.3, वाराणसी में 40, सुल्तानपुर में 39 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान मुजफ्फरनगर में 18.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.


Mukhtar Ansari: मुख्तार अंसारी के घर पहुंचे असदुद्दीन ओवैसी, पूरे परिवार से की मुलाकात, सामने आई ये तस्वीर