UP Weather Today: यूपी के 17 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, कई जगहों पर बिजली गिरने की आशंका, जानें- आज का मौसम
Weather Today in UP: मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों में अधिकतम तापमान में फिलहाल कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, हालांकि उसके अगले 3 तीन तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती हैं.
UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है. कई जगहों पर आज सुबह से ही घने बादल छा गए हैं और कई जगहों पर सुबह से ही बरसात शुरू हो गई है. इस मौसम विभाग ने 6 अगस्त तक प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश तो कई जगहों पर भारी बारिश की संभावना जताई है. पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कई हिस्सों में आज मंगलवार को भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. यहां पर तेज आंधी तूफान के साथ भारी बारिश की आशंका है. कई जगहों पर बिजली गिरने की संभावना है, ऐसे में लोगों को सावधानी बरतरने को कहा गया है.
राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां पर आज सुबह से ही काले बादल छाने लगे, जिसके बाद मौसम बेहद सुहाना हो गया है. लोगों को गर्मी से राहत मिली रही है. लखनऊ के कुछेक स्थानों में हल्की बौछारें भी देखने को मिली. मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों में अधिकतम तापमान में फिलहाल कोई बड़ा बदलाव देकने को नहीं मिलेगा हालांकि उसके अगले 3 तीन तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती हैं वहीं न्यूनतम तापमान में अगले पांच दिनों तक कोई बदलाव नहीं होगा.
इन जनपदों में भारी बारिश की चेतावनी
यूपी में आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, मिर्जापुर, चंदौली, संत रविदास नगर और सोनभद्र में तेज आंधी तूफान भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. यहां पर आंधी तूफान के साथ बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है. ऐसे में लोगों को सावधान रहने को कहा गया है. ज्यादा जरूरी हो तो ही वो घर से बाहर निकले नहीं तो अपने घर में ही रहें.
इस बार यूपी में मौसम के अलग-अलग रूप देखने को मिल रहे हैं. जहां पश्चिमी यूपी में इस बार सामान्य से 11 फीसद बारिश ज्यादा हुई है तो वहीं पूर्वी यूपी के कई जिले अब भी बारिश के लिए तरस रहे हैं. इस बार जुलाई के महीने में यहां 37 फीसद तक कम बारिश हुई है. वहीं पहाड़ों पर हुई बारिश की वजह से नदियों का जलस्तर भी काफी बढ़ा हुआ है. ऐसे में यहां बाढ़ का खतरा भी बना हुआ है.
ये भी पढ़ें- UP News: सीएम योगी के ज्ञानवापी पर दिए बयान का कुंवर दानिश अली ने किया विरोध, जानें- क्या बोले BSP सांसद