UP Weather: यूपी में बरसात के बाद अब तेवर दिखाना शुरू करेगी गर्मी, धीरे-धीरे चढे़गा तापमान, जानें- कैसा रहेगा मौसम
UP Weather Update: मौसम विभाग के मुताबिक यूपी में अगले 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने की संभावना है, इसके बाद धीरे-धीरे तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी.
UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में पिछले दो दिनों से मौसम (UP Weather) में मामूली सा बदलाव देखने को मिल रहा है. बुधवार को होली पर हुई बारिश (Rain) का असर दिखाई दे रहा है. होली के बाद से तापमान में हल्की गिरावट देखी गई है और गर्मी से थोड़ी सी राहत मिली है. गुरुवार को भी यूपी के कई हिस्सों में हल्की बारिश की बौछार हुई, जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी सी राहत मिली हैं वहीं आज शुक्रवार को यूपी का मौसम शुष्क रहेगा. मौसम विभाग (Weather Department) के मुताबिक अगले 24 घंटों में मौसम में किसी तरह का बदलाव देखने को नहीं मिलेगा.
मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि यूपी में अगले 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने की संभावना है, इसके बाद धीरे-धीरे तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी. जिसके बाद गर्मी अपने तेवर दिखाना शुरू कर करेगी, हालांकि अगले 5 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में भी कोई खास बदलाव नहीं होने की संभावना जताई गई है. वहीं अगले पांच दिनों तक प्रदेश के तमाम जनपदों का मौसम फिलहाल शुष्क ही रहने वाला है. अगले एक सप्ताह में मौसम में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा.
अगले पांच दिन कोई बदलाव नहीं
मौसम विभाग के मुताबिक 12 मार्च की रात से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में असर देखने को मिलेगा, हालांकि मैदानी इलाकों में इसका प्रभाव नहीं होगा. उत्तर प्रदेश की बात करें तो अगले एक सप्ताह तक यहां पर दिन का अधिकतम तापमान 32 से 33 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई गई है वहीं न्यूनतम तापमान 18 से 19 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई गई है.
बुधवार को होली के दिन उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में हल्की फुल्क बारिश देखने को मिली थी, वहीं कई जगह ओलवृष्टि भी हुई, जिसके बाद लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली थी, गुरुवार को भी इसका असर देखने को मिला, जिसके बाद कई जगहों पर बौछार हुई. मौसम विभाग के मुताबिक मौसम में ये बदलाव पश्चिमी विक्षोभ में हुए बदलाव की वजह से देखने को मिला था, लेकिन अब एक बार फिर से गर्मी धीरे-धीरे अपना रंग दिखाना शुरू करेगी.
ये भी पढ़ें- UP Politics: यूपी में अबतक फेल नहीं हुआ है BJP का ये फॉर्मूला, दांव चला तो 2024 में विपक्ष की बढ़ेगी मुश्किल