UP Weather Today: यूपी समेत पूरे उत्तर भारत में मौसम का मिजाज बदलने लगा है. तेज धूप के साथ अब तापमान बढ़ने लगा है और गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में तेज हवाओं के साथ गर्मी बढ़ने की चेतावनी जारी की है. अगले कुछ दिनों पूरे उत्तर प्रदेश में मौसम के शुष्क रहने की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही अगले तीन तक दिन के समय तेज सतही हवाएं 25-35 किमी प्रति घंटे के रफ्तार से चलने की संभावना जताई गई है.
मौसम विभाग के मुताबिक अब यूपी में गर्मी अपना असर दिखाना शुरू करेगी. 11 अप्रैल से 13 अप्रैल तक तीन दिन यूपी में दोपहर के वक्त तेज हवाएं चलेंगी. राजधानी लखनऊ, वाराणसी, आगरा, गौतमबुद्ध नगर, गोरखपुर और गाजियाबाद समेत सभी जनपदों में अगले पांच दिनों में उच्चतम तापमान में 2-4 डिग्री तक बढ़ने की संभावना जताई गई है. वहीं न्यूनतम तापमान में खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगी. प्रदेश के सभी जनपदों में आसमान साफ रहेगा. सुबह से ही धूप निकलेगी, कहीं भी बारिश की संभावना नहीं है.
प्रमुख शहरों का तापमान
राजधानी लखनऊ की बात करें तो मंगलवार को यहां अधिकतम तापमा 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है, जबकि गोरखपुर में अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहेगा. प्रयागराज में अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहेगा. यहां आज दोपहर में तेज सतही हवाएं चलेगीं. हालांकि 14 अप्रैल के बाद मौसम में हल्का बदलाव देखने को मिलेगा, इस दौरान आसमान में कुछ हद तक बादल छाए रह सकते हैं लेकिन बारिश की संभावना नहीं है.
अब धीरे-धीरे चढ़ेगा तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक अब उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होने की वजह से यहां चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र विकसित नहीं होगा. जिसके चलते फिलहाल मौसम शुष्क रहेगा और तेज धूप के साथ तापमान में बढ़ोतरी देखी जाएगी. यानी अब गर्मी लोगों को परेशान करना शुरू कर देगी तो वहीं किसानों के लिए ये स्थिति अच्छी है. क्योंकि अब फसलें कटने को तैयार हैं, ऐसे में बारिश से फसलों को नुकसान हो सकता है. हालांकि इस महीने की शुरुआत में बिना मौसम की वजह से किसानों को पहले ही काफी नुकसान झेलना पड़ा है.
ये भी पढ़ें- Noida Corona Update: नोएडा में कोरोना की रफ्तार ने डराया, इस साल पहली बार 300 के पार पहुंचे एक्टिव केस