UP Weather Today: 'कुर्सी की पेटी बांध लीजिए मौसम बदलने वाला है', यूपी में गर्मी ने दी दस्तक, धीरे-धीरे बढ़ेगा तापमान
UP Weather Today: यूपी में बारिश के बाद मौसम बदलने वाला है. एक बार फिर से तेज चिलचिलाती धूप और गर्म हवाओं का मौसम दस्तक देने को तैयार है. मौसम विभाग के मुताबिक अब तापमान बढ़ना शुरू होगा.
![UP Weather Today: 'कुर्सी की पेटी बांध लीजिए मौसम बदलने वाला है', यूपी में गर्मी ने दी दस्तक, धीरे-धीरे बढ़ेगा तापमान Weather Update Today 11 may up IMD Forecast Heatwave lucknow, prayagraj, noida Ka Mausam UP Weather Today: 'कुर्सी की पेटी बांध लीजिए मौसम बदलने वाला है', यूपी में गर्मी ने दी दस्तक, धीरे-धीरे बढ़ेगा तापमान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/11/9f3255645c145a2adb312112a8d9ba711683777581448275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Weather Today: यूपी समेत पूरे उत्तर भारत में मई महीने की बारिश और ठंडे मौसम का साथ शानदार शुरुआत हुई, लेकिन अब सुख भरे दिन बीत गए हैं. बारिश की वजह से एक हफ्ते तक मौसम लोगों पर जमकर मेहरबान रहा, लोगों को गर्मी से राहत मिली, लेकिन अब अपनी कुर्सी की पेटी बांध लीजिए क्योंकि मौसम बदलने वाला है. एक बार फिर से तेज चिलचिलाती धूप और गर्म हवाओं का मौसम दस्तक देने को तैयार है. मौसम विभाग की मानें तो अब धीरे-धीरे तापमान बढ़ना शुरू हो जाएगा. आने वाले कुछ दिनों में गर्मी और बढ़ेगी.
उत्तर प्रदेश में बुधवार के मुकाबले आज गुरुवार को मौसम में तपिश और बढ़ेगी. बुधवार को प्रयागराज में सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया था, यहां पर पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान 44 डिग्री और राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 40 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान बरेली में 18 डिग्री और लखनऊ में 22 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. दिल्ली से सटे गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ में आज मौसम बदला रहेगा. यहां पर गर्म हवाओं के साथ छिटपुट बादल देखने को मिलेंगे, हालांकि बारिश की कोई संभावना नहीं हैं.
जानें- आज कैसा रहेगा यूपी का मौसम
मौसम वैज्ञानिक दानिश के मुताबिक गुरुवार से तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होना शुरू हो जाएगा. राज्य में अगले पांच दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई ज्यादा बदलाव नहीं की संभावना है. फिलहाल जो स्थिति है वैसी ही स्थिति रहेगी. वहीं अगले पांच दिनों में पूरे राज्य में मौसम शुष्क रहेगा. कहीं पर भी न कोई चेतावनी जारी की गई है न है कहीं बारिश की संभावना जताई गई है.
यूपी के प्रमुख शहरों का तापमान
यूपी के प्रमुख शहरों के तापमान की बात करें तो आज राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई गई है. यहां पर मौसम एकदम साफ रहेगा और दिन भर धूप रहेगी. प्रयागराज में अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री, बरेली में अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री और मेरठ में अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई गई है.
ये भी पढ़ें- Watch: थाने में पुलिस के सामने सपा विधायक ने निकाली पिस्टल, बोले- 'गोली मार लूंगा...', वीडियो वायरल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)