UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में मानसून ने एक बार फिर से करवट ली है और मौसम पूरी तरह से मेहरबान हो गया है, रविवार में प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश देखने को मिली, जिसकी वजह से मौसम सुहाना हो गया है. राजधानी लखनऊ में भी रविवार को जमकर बारिश हुई, सोमवार को भी बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक आज भी कई इलाकों में बारिश होगी. लखनऊ में सुबह से ही काले बादल छाए हुए हैं. 16 सितंबर तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा. 


मौसम विभाग के मुताबिक आज पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर और पूर्वी यूपी में अनेक स्थानों पर बारिश गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना हैं. पूरे यूपी में एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ आकाशीय चमक होने की संभावना जताई गई है. पश्चिमी यूपी में एक या दो स्थानों ने पर बहुत भारी और पूर्वी यूपी में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना बनी हुई है. 


इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम


मंगलवार को भी इसी तरह बारिश होने की संभावना जताई गई है. एक या दो स्थनों पर मेघ गर्जन के साथ आकाशीय चमक होने की संभावना है. 11 से 16 सितंबर तक मौसम ऐसा ही बना रहने का अनुमान जताया गया है. प्रदेश में अगले दो दिन में अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं उसके बाद अगले तीन दिन के दौरान 2-3 डिग्री सेल्सियस धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो सकती है. वहीं न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है. 


यूपी में मथुरा, अलीगढ़, हाथरस, संभल, बदायूं, कासगंज, बरेली, रामपुर, पीलीभीत शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी में एक या दो स्थानों पर बारिश हो सकती है जबकि एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, हरदोई, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, सिद्दार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, आजमगढ़, मऊ, बलिया, जौनपुर, वाराणसी, गाजीपुर, चंदौली, संत रविदास नगर, मिर्जापुर, सोनभद्र, में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है.  


इन जिलों में भारी बारिश की आशंका
आगरा, ललितपुर, झांसी, महोबा, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, प्रतापगढ़ में अनेक स्थानों पर और इटावा, जालौन, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, अंबेडकर नगर, बस्ती, संत कबीरनगर और गोरखपुर में लगभग सभी स्थानों पर बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं इटावा, औरैया, कन्नौज, गोंडा, बस्ती, और अयोध्या में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.


Lok Sabha Elections 2024: 'राहुल और प्रियंका का सम्मान करता हूं', लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में वापसी करेंगे इमरान मसूद?