(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Weather Today: यूपी में बदला मौसम, तेज हवाओं के साथ बारिश और ओले गिरने की चेतावनी, इन जिलों में अलर्ट
Weather Today in UP: उत्तर प्रदेश में अगले तीन दिन मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिल रहा है. आने वाले दिनों में यहां कई जिलों तेज हवाओं के साथ ओले गिरने की चेतावनी दी गई है.
UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में तपती दोपहरी और गर्मी के बीच एक बार फिर मौसम करवट बदलने जा रहा है. पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेश के कुछ हिस्सों में तेज आंधी और बारिश की बौछार हो सकती है. अगले तीन दिनों तक प्रदेश में ऐसा ही मौसम रहने की संभवना जताई गई है.
यूपी में पिछले कुछ दिनों में तेजी से पारा बढ़ा है. जिसकी वजह से लोगों को अप्रैल के महीने में ही मई-जून जैसी गर्मी का सामना करना पड़ रहा था, इस बीच गुरुवार से मौसम में बदलाव देखने को मिला. पिछले 24 घटों में पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं धूल भरी आंधी के साथ मेघ गर्जन और हल्की बारिश की बौछार देखने को मिली.
यूपी में बदला मौसम का मिज़ाज
मौसम विभाग के मुताबिक इस वीकेंड मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने की उम्मीद है. आज शुक्रवार को पश्चिमी यूपी में एक या दो स्थानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है हालांकि इस बीच पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क ही रहेगा. आज पश्चिमी यूपी अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बिजली चमकने की संभावना है.
यूपी में 13 और 14 अप्रैल को भी पश्चिमी यूपी के कुछ स्थानों और और पूर्वी यूपी के एक या दो स्थानों पर गरज के साथ बारिश की बौछारें पड़ने की संभावना है. इस दौरान पश्चिमी यूपी 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. जबकि कई जगहों पर ओले भी गिरने की चेतावनी जारी की गई है.
इन इलाक़ों में बारिश और ओले की चेतावनी
यूपी में आज मथुरा, अलीगढ़, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, झांसी, महोबा, ललितपुर में एक या दो स्थानों पर बारिश और तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की गई है. जबकि रविवार को बागपत, मेरठ, ग़ाज़ियाबाद, नोएडा, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, फिरोजाबाद, आगरा, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन और झांसी में तेज हवाओं और बारिश के साथ ओले गिर सकते हैं.
यूपी में अगले दो दिन अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना है उसके बाद धीरे-धीरे 3-5 डिग्री सेल्सियस तापमान में गिरावट हो सकती है, वहीं न्यूनतम तापमान में अगले पाँच दिनों तक कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है.
Afzal Ansari नहीं लड़ पाएंगे Ghazipur से चुनाव? हाईकोर्ट के फैसले पर टिका सियासी भविष्य, सुनवाई आज