UP Weather Today: उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में अगस्त की शुरुआत से ही लगातार बारिश हो रही है, लेकिन अब बारिश का ये सिलसिला थोड़ा कम होने लगा है. बारिश हो रही है लेकिन वो ऐसी नहीं है कि उससे आम लोगों को कोई परेशानी हो रही हो. मौसम विभाग के मुताबिक यूपी में आज 12 अगस्त को भी एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन, आकाशीय चमक होने की बहुत संभावना है तो वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. प्रदेश में बारिश का ये सिलसिला 17 अगस्त तक जारी रह सकता है. 


मौसम विभाग लखनऊ केंद्र के मुताबिक राज्य में अगले पांच दिनों तक तापमान में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. पश्चिमी यूपी में एक दो जगहों पर हल्की बारिश और पूर्वी यूपी की एक या दो जगहों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक आज श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी और आसपास के इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. 


इन जनपदों में बारिश का अलर्ट


मौसम विभाग ने देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती और कुशीनगर में गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है. इसके अलावा महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच और लखीमपुर खीरी जिले में भी मेघ गर्जन के साथ बिजली गिर सकती है. वहीं सीतापुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली और पीलीभीत में मेघ गर्जन, बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है. 


राज्य में पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक तापमान कानपुर में 35.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 32.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राज्य में कल में सर्वाधिक न्यूनतम तापमान नजीबाबाद में 24.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 17 तारीख तक प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश की बौछार देखने को मिलेगी. हालांकि अब एक या दो जगहों को छोड़ दें तो कहीं भी भारी बारिश की संभावना नहीं जताई गई है. 


Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के लिए पश्चिमी यूपी में बढ़ेगी बीजेपी की मुश्किल? इस नए दल की होगी राजनीति में एंट्री