UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में पछुआ हवाएं चलने के बाद सर्दी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. प्रदेश में अब कंपकंपाती ठंडी की शुरुआत हो गई है. पिछले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान में तेजी से गिरावट आई है. राजधानी लखनऊ से लेकर नोएडा, बरेली, मुजफ्फरनगर में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया है. दिन के मुकाबले रात में खासी ठंडक महसूस की जा रही है.
पिछले 24 घंटों में मुजफ्फरनगर में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया वही लखनऊ में भी सीजन में पहली बार तापमान 10 डिग्री के नीचे आ गया है. तो वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों पर हल्का कोहरा भी देखने को मिला. मौसम विभाग लखनऊ केंद्र के मुताबिक राज्य में आज भी मौसम शुष्क ही रहने की संभावना है. जब पूरे प्रदेश में एक या दो स्थानों पर हल्के से मध्यम कोहरा छाया रहेगा.
मुजफ्फरनगर में सबसे कम तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में अगले तीन दिन तक मौसम ऐसा ही रहेगा. 13, 14 और 15 दिसंबर को मौसम शुष्क और कई जगहों पर सर्द हवाओं के साथ कोहरा छाया रहेगा. पिछले 24 घंटों के दौरान गोरखपुर, कानपुर और मेरठ मंडलों में रात्रि के तापमान में काफी कमी दर्ज की गई, सबसे कम तापमान मुजफ्फरनगर में 5.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
अन्य शहरों की बात करें तो मेरठ में न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस, बरेली में न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री, नजीबाबाद में 7.2, कानपुर नगर में 9.4, लखनऊ में 9.8, फुरसतगंज में 8.5, शाहजहांपुर में 8.9, और चुर्क में 9.8 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. अगले पांच दिनों तक मौसम ऐसा रहेगा, न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं आएगा. ठंड की वजह से अब शाम को ही लोग घर में दुबकने लगे हैं. रात के समय लोग कम बाहर निकल रहे हैं. बहुत जरुरू काम हो तो ही बाहर निकल रहे हैं.
अब जल्द ही सर्दी का मौसम अपने पूरे शबाब पर आ जाएगा. इस बार सर्दिया थोड़ी लेट आई आईं हैं. नवंबर तक तो लोग हल्के गर्म कपड़ों में ही घूमते नजर आए, लेकिन अब कंपकंपाने वाली सर्दी की शुरुआत होने जा रही है.