UP Weather Update: दिन में गर्मी का असर, अब जल्द 40 के पार जाएगा पारा, जानिए यूपी में आज मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में अधिकतम तापमान 35 डिग्री के पार चला गया है. दिन के वक्त अब गर्मी महसूस होने लगी है. अगले दो हफ्ते के अंदर ही तापमान 40 डिग्री के पार जा सकता है.
UP Weather News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में मार्च के महीने में ही अप्रैल और मई जैसी गर्मी पड़ने वाली है. लगातार बढ़ रहे प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग की वजह से मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. अब राज्य के ज्यादातर जिलों में जिलों में तापमान 35 डिग्री के पार चला गया है. जबकि संभावना जताई जा रही है कि अगले दो हफ्ते के अंदर ही तापमान 40 डिग्री के पार जा सकता है.
यूपी में फरवरी के महीने में भी इसबार पिछले कई साल की तुलना में अधिक तापमान दर्ज किया गया. सूरज की तपिश का यह सिलसिला अब लगातार बढ़ता ही जाएगा और जल्द ही पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला जाएगा. कई जगहों पर लू की संभावना अभी से जताई जाने लगी है. इसके लिए लोगों को अलर्ट करते हुए सलाह दी गई है. खास तौर पर वृद्ध लोगों को घर से बाहर कम निकलने की सलाह दी गई है.
मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को दिन की शुरुआत हल्की ठंड से हो सकती है, लेकिन इसके बाद गर्मी बढ़ने लगेगी. यूपी के सभी जिलों में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है. कई जिलों में तो अधिकतम तापमान 35 डिग्री के पार रिकॉर्ड किया गया है. जबकि रविवार को राज्य में ज्यादातर जगहों पर मौसम साफ रहने का अनुमान जताया गया है.
इन जिलों में कैसा रहेगा मौसम?
वहीं राज्य के सभी इलाकों में न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी हुई है. दिन में तेज धूप निकल रही है और गर्मी का असल देखा जा रहा है. यूपी के ज्यादातर इलाकों में रविवार मौसम शुष्क रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम 35 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
वाराणसी में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री जबकि अधिकतम 36 डिग्री रहेगा और आसमान साफ रहेगा. कानपुर में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम 36 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, यहां भी दिन के समय तेज हवाएं चलेंगी. दिल्ली से लगे नोएडा और गाजियाबाद में शनिवार को मौसम बिल्कुल साफ रहने की संभावना है.