Weather Today In UP: यूपी समेत पूरे उत्तर भारत में अब बारिश और ठंडी हवाओं के बाद सुहाने मौसम के दिन चले गए हैं. पिछले दो-तीन दिनों से अब गर्मी ने दस्तक देना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक अब धीरे-धीरे आने वाले दिनों में गर्मी अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू करेगी. अगले कुछ दिनों में तापमान में और ज्यादा बढोतरी देखने को मिलेगी, जिसके बात चिलचिलाती धूप लोगों को परेशान करना शुरू देगी. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में यूपी की सभी राज्यों में तापमान 40 डिग्री के पार जाने की संभावना जताई है. 


 मौसम वैज्ञानिक दानिश ने यूपी के मौसम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक तापमान झांसी में दर्ज किया गया जो 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम तापमान बरेली में दर्ज किया गया जो 16.8 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं राजधानी लखनऊ में पिछले 24 घंटों में अधिकतम तापमान 38.0 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं प्रदेश के किसी भी जनपद में बारिश देखने को नहीं मिली. 


40 डिग्री का टॉर्चर करेगा परेशान


मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में अगले पांच दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 2-4 डिग्री की वृद्धि की संभावना है और न्यूनतम तापमान में भी 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है. अगले कुछ दिनों में राज्य में कई जगहों पर तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच जाएगा. कई दिनों के बारिश के बाद फिलहाल अब कुछ दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं जताई गई है. अगले पांच दिनों तक मौसम शुष्क ही रहेगा. हालांकि 15 मई को सतह पर तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया गया है. ये हवाएं 20-30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं. 


यूपी के प्रमुख शहरों के तापमान की बात की जाए तो राजधानी लखनऊ में आज अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री रहने की संभावना है. वहीं बरेली में अधिकतम 38 और न्यूनतम 20 डिग्री सेल्सियस, गोरखपुर में अधिकतम 40 और न्यूनतम 23, मेरठ में अधिकतम 38 और न्यूनतम 22, नोएडा में आज अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई गई है. 


ये भी पढ़ें- UP Nikay Chunav 2023: नतीजों से पहले अखिलेश यादव ने लगाया बड़ा आरोप, कहा- मुस्लिमों को वोट डालने के लिए...