UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में अब कंपकंपाती सर्दियों का दौर शुरू हो गया है. दिन के समय हल्की ठंड है, लेकिन रात होते-होते मौसम बेहद सर्द हो रहा है. शाम ढलते ही लोग अपने घरों में दुबकने लगते हैं. प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया है तो वहीं बरेली में सबसे कम 5.0 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. इसके साथ ही अब कोहरे की भी एंट्री हो गई है. आज 13 दिसंबर को तराई वाले क्षेत्रों में घना कोहरा छाया हुआ है.


मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र के मुताबिक यूपी में आज भी मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन अब कई जगहों पर कोहरा परेशान करेगा. पश्चिमी यूपी व तराई वाले इलाकों में अलग-अलग जगहों पर घना कोहरा देखने को मिल रहा है. जिसकी वजह से विजिबिलिटी काफी कम हो गई है. यहां पर कोहरे की वजह से विजिबिलिटी 50 मीटर से 199 मीटर तक रहने की संभावना जताई गई है. वहीं पूर्वी यूपी के भी अलग-अलग स्थानों पर कोहरा देखने को मिलेगा. 


UP Politics: क्या यूपी में चौंकाने वाला फैसला लेगी BJP? दिल्ली से लखनऊ तक बढ़ी हलचल, जानिए वजह


इन जनपदों में छाया घना कोहरा
मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में ऐसा ही मौसम रहेगा. 14, 15, 16 दिसंबर को भी प्रदेश के कई हिस्सों में कोहरे का प्रकोप देखने को मिलेगा. जबकि 17,18 दिसंबर को मौसम शुष्क ही रहने की संभावना जताई गई है. प्रदेश में आज सुबह से सहारनपुर, बागपत, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, कानपुर, बरेली, शाहजहांपुर, पीलीभात, लखीमपुर खीरी, सुल्तानपुर, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर और सिद्धार्थनगर में घना कोहरा छाया है. 


दूसरी तरफ तापमान में भी गिरावट देखने को मिल रही है. पिछले 24 घंटों में बरेली में सबसे कम 5.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया जो अब तक का सबसे कम तापमान रहा. इसके अलावा मेरठ में न्यूनतम तापमान 5.6, मुजफ्फरनगर में 6.2, नजीबाबाद में 7.0 और राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 9.3 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग के मुताबिक अगले पांच दिनों तक ऐसा ही मौसम रहेगा.