UP Weather Today: पहाड़ों पर बर्फबारी ने गिराया यूपी का पारा, मुजफ्फरनगर में सबसे सर्द रही रात, जानें- मौसम अपडेट
Weather Today in UP: पहाड़ों पर हुई बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है. प्रदेश के कई हिस्सों में तेजी से पारा गिरा है.
UP Weather Today: पश्चिमी विक्षोभ के चलते पहाड़ों पर कई जगह हल्की बर्फबारी देखने को मिली है, जिसका असर अब मैदानी इलाकों पर भी दिखाई देने लगा है और यहां तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. उत्तर प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम पारे में कमी देखी गई, जिसकी वजह से लोगों को ठंडक का एहसास हो रहा है. राजधानी लखनऊ से लेकर मेरठ, मुजफ्फरनगर में तापमान नीचे आया है. बुधवार को मुजफ्फरनगर में सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है, यहां इस सीजन की सबसे सर्द रात रही.
दिसंबर महीने की शुरुआत होने के साथ ही प्रदेश के तापमान में गिरावट देखी जा रही है. दिन के समय धूप निकल रही है लेकिन शाम होते-होते सर्दी बढ़ने लगती हैं. मौसम विभाग के मुताबिक आज 14 दिसंबर को पश्चिमी और पूर्वी यूपी के हिस्सों में मौसम शुष्क ही रहने की संभावना है, हालांकि इस दौरान इन जनपदों में अलग-अलग स्थानों पर घना कोहरा रहने की संभावना जताई गई है.
मुजफ्फरनगर में सबसे सर्द रात
मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार सुबह पश्चिमी उत्तर प्रदेश के उत्तरी भागों में कुछ स्थानों पर और पूर्वी यूपी के तराई वाले क्षेत्रों में अलग-अलग जगह घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. ऐसे में विजिबिलिटी 50 मीटर से 199 मीटर रहेगी, जिससे लोगों को सुबह के समय आने-जाने में दिक़्कत उठानी पड़ सकती है. सहारनपुर, मुज़फ़्फ़रनगर, मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बहराइच, श्रावस्ती और बलरामपुर में आज सुबह के समय कोहरा छाया रहेगा. 15, 16 और 17,18 दिसंबर को भी मौसम शुष्क रहने का ही अनुमान जताया गया है.
पिछले 24 घटों में सबसे कम न्यूनतम तापमान मुज़फ़्फ़रनगर में 5.4 दर्ज किया गया तो वहीं बरेली में न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस रहा. मेरठ में न्यूनतम तापमान 6.4, नजीबाबाद में 7.2, फुर्सतगंज में 7.6 और राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 9.4 रहा. मौसम विभाग के मुताबिक अगले पांच दिनों तक प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई ख़ास बदलाव होने की संभावना नहीं हैं.