UP Weather Today: यूपी में मौसम ने बदली करवट, अगले 3 इन इलाकों में बारिश का अलर्ट, बिजली गिरने की भी चेतावनी
Weather Today in UP: मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को पश्चिमी यूपी के मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर और बिजनौर में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है.
UP Weather Today: उत्तर प्रदेश इन दिनों तेज धूप और गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया है. दिन में घर से बाहर निकलने पर गर्मी परेशान कर रही है. गर्मी और उमस के बीच मौसम विभाग की ओर से अच्छी खबर आई है. यूपी में एक बार फिर से मौसम करवट बदलने वाला है. रविवार से अगले तीन दिन तक प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई गई है, जिससे लोगों को एक बार फिर गर्मी से राहत मिलेगी तो वहीं अगले चार दिनों के बाद तापमान में भी धीरे-धीरे गिरावट आनी शुरू हो जाएगी.
उत्तर प्रदेश में आज शनिवार को भी लगभग सभी जनपदों में मौसम शुष्क ही रहेगा, जिसकी वजह से गर्मी आज भी लोगों को थोड़ा परेशान कर सकती है, लेकिन ये गर्मी बस आज और झेल लीजिए, इसके बाद रविवार से प्रदेश में मौसम बदल रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले तीन दिनों यानी 15 से 17 अक्टूबर तक प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश की संभावना जताई गई है.
यूपी में बदलने वाला है मौसम
मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को पश्चिमी यूपी के कुछ स्थानों पर बारिश, गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना हैं. इनमें मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर और बिजनौर में कुछ स्थानों पर बारिश और बागपत, मेरठ, अमरोहा, मुरादाबाद और रामपुर में एक या दो स्थानों पर बारिश हो सकती है. जबकि सोमवार को पश्चिमी और पूर्वी यूपी दोनों हिस्सों में गरज के साथ बारिश की संभावना जताई गई है. इस दौरान अलग-अलग स्थानों पर आंधी के बारिश और बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है.
धीरे-धीरे तापमान में आएगी गिरावट
18 अक्टूबर से एक बार फिर से पूरे उत्तर प्रदेश में मौसम संभवत शुष्क ही रहेगा, लेकिन इस दौरान तापमान में गिरावट हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक पहले चार दिनों में अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं, इसके बाद 2-3 से तीन दिनों में तापमान गिरावट देखी जा सकती है. वहीं न्यूनतम तापमान में भी धीरे-धीरे गिरावट होने की संभावना है. पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक तापमान आगरा ताज में 37.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो वहीं न्यूनतम तापमान मेरठ में 17.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.