UP Weather Today: यूपी में इस हफ्ते कई जगहों पर जमकर बारिश हो रही है, जिसकी वजह मौसम सुहाना हो गया है. लोगों को गर्मी से राहत मिली है तो वहीं कई जगहों पर हुई मूसलाधार बारिश का भी कहर देखने को मिला. लखनऊ, बाराबंकी, मुरादाबाद में जमकर बारिश हुई, जिसकी वजह से जगह-जगह जल जमाव की स्थिति बन गई और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. यूपी में आज भी अनेक जगहों पर बारिश की संभावना है. 15 सितंबर की रात से इस क्षेत्र में एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है, जिसका असर भी देखने को मिलेगा. 


यूपी में इस हफ्ते इतनी बारिश हुई कि कई जिलों में खराब मौसम को देखते हुए स्कूल की छुट्टी कर दी गई है. प्रदेश में आज 14 सितंबर को भी कई जगहों पर बारिश की संभावना जताई गई है, हालांकि कहीं भी तेज बारिश का अलर्ट नहीं है. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों और पूर्वी उत्तर प्रदेश के अनेक स्थानों पर बारिश गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. इसके साथ ही पूरे उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ आकाशीय चमक होने की चेतावनी दी गई है.


15 सितंबर से नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव


15 सिंतबर की रात से प्रदेश में एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है. जिसके चलते 16 सितंबर को पश्चिमी यूपी में कुछ स्थान और पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनेक स्थानों पर बारिश गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. इस दौरान पूरे यूपी में एक या दो स्थानों पर मेघ के साथ आकाशीय चमक होने का अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही पूरे प्रदेश में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई गई है. 


आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बागपत, शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, अयोध्या, बस्ती, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, मऊ में एक या दो स्थानों पर बारिश की संभावना है, वहीं शाहजहांपुर, हरदोई, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, जौनपुर, गाजीपुर में कुछ स्थानों पर बारिश होगी. 


 इन जनपदों में बारिश का अनुमान
ललितपुर, झांसी, जालौन, महोबा, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, संत रविदासनगर, मिर्जापुर, वाराणसी, चंदौली, सोनभद्र में अनेक स्थानों पर बारिश हो सकती है. पिछले 24 घंटे में तापमान की बात करें तो सबसे अधिक तापमान प्रयागराज में 35. 8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सुल्तानपुर और फुरसतगंज में 24.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. 


Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के लिए मायावती ने बनाया ऐसा प्लान, BSP पहुंचाएगी NDA-I.N.D.I.A गठबंधन को नुकसान!