UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में हर गुजरते दिन के साथ सर्दी बढ़ती जा रही है. पिछले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान में भी कमी आई है और सुबह के समय कई इलाकों में घने कोहरे की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिन ऐसा ही मौसम रहेगा, इसके बाद तापमान में और गिरावट आएगी है. वहीं 16 दिसंबर से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है, जिसका असर हिमालयी इलाकों में दिखेगा.
ऐसे में पहाड़ों पर बर्फबारी की संभावना है, जिसके बाद मैदानी इलाकों में ठंड और बढ़ जाएगी. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश के ज़्यादातर इलाकों में आज भी मौसम शुष्क ही रहने की संभावना है जबकि एक या दो स्थानों पर हल्के से मध्यम कोहरा होने की संभावना है. प्रदेश में 15, 16 17 दिसंबर को भी मौसम शुष्क ही रहेगा और कई जगहों पर कोहरा छाए रहने की संभावना जताई गई है. 20 दिसंबर तक मौसम शुष्क ही रहने का अनुमान जताया गया है.
बरेली में सबसे कम तापमान
राजधानी लखनऊ से लेकर नोएडा, मेरठ, मुजफ़्फरनगर पछुआ हवाओं की वजह से दिन में भी खासी ठंडक महसूस हो रही है और मौसम बेहद सर्द हो गया है. पिछले 24 मंचों में बरेली में सबसे ज़्यादा सर्द रात रही, यहां का न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया जो इस सीजन में अब तक का सबसे कम तापमान रहा है.
वहीं नजीबाबाद में न्यूनतम तापमान 7.0, मुजफ्फरनगर में न्यूनतम तापमान 8.4, मेरठ में 8.1, चुर्क में 9.0 और राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
हवाएं चलने से प्रदूषण में आई कमी
मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है हालांकि इसके बाद 1-2 डिग्री तापमान और गिरेगा. जिससे सर्दी और बढ़ जाएगी.
हालांकि पिछले कुछ दिनों में हवाएं चलने की वजह से हवा के प्रदूषण में भी कमी आई हैं. गाजियाबाद में हवा की गुणवत्ता सुधार हुआ है. आज सुबह यहां के लोनी इलाके में एक्यूआई 266 दर्ज किया गया. नोएडा में एक्यूआई 274 और ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई लेवल 238 तक पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें-