UP Weather Today: यूपी में लू चलने के साथ गर्मी बढ़ने की चेतावनी, जानें- कैसा रहेगा राज्य के प्रमुख शहरों का मौसम
Today Weather in UP: उत्तर प्रदेश में अब धूप और गर्मी का एंट्री हो चुकी है. अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में गर्म हवाएं और लू चलने की संभावना जताई गई है, जिससे तापमान में बढोतरी होगी.
UP Weather Today: उत्तर प्रदेश समेत पूरे उत्तर भारत में इस बार मौसम बार-बार करवट बदल रहा है, जहां मई के पहले हफ्ते में बारिश से तापमान में गिरावट देखने को मिली तो वहीं ठंडी हवाओं से मौसम सुहाना हो गया. दूसरे हफ्ते तक आते तापमान ने अब एक बार फिर से चढ़ना शुरू कर दिया है, और यूपी में गर्मी के एंट्री हो चुकी है. सुबह-शाम मौसम थोड़ा बेहतर रहता है लेकिन दोपहर होते-होते गर्मी झुलसाने लगी है. मौसम विभाग के मुताबिक आज 15 मई से यूपी में एक बार फिर से गर्म हवाएं परेशान करेंगी. हीट वेव की वजह से तापमान चढ़ सकता है.
मौसम विभाग केंद्र के मुताबिक अगले पांच दिनों में अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा, लेकिन न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी की संभावना जताई गई है. 14 मई को जहां पश्चिमी यूपी में कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी देखने को मिली थी तो वहीं आज के लिए न कोई बारिश न ही कोई चेतावनी दी गई है. हालांकि 16-17 मई यूपी के दक्षिणी और उत्तरी हिस्सों में तेज गरज के साथ सतही हवाएं चलेगी.
यूपी में गर्म लू करेगी परेशान
यूपी में फिलहाल गर्मी से राहत मिलने की संभावना कम है. शाम के समय सतही हवाएं चलने से अगले कुछ दिन राहत रहेगी. दोपहर के समय गर्मी ज्यादा रहेगी. 15 से 17 मई तक लू चलने के आसार हैं. जिसकी वजह से यूपी का मौसम शुष्क रहेगा. हालांकि 19-20 मई को राज्य के अलग-अलग स्थानों पर बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.
प्रदेश प्रमुख शहरों के मौसम का हाल
प्रदेश के प्रमुख शहरों की बात की जाए तो राजधानी लखनऊ में आज आसमान साफ रहेगा. यहां पर अधिकतम तापमान 42 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया गया है. प्रयागराज में आज अधिकतम तापमान 43 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा. हालांकि 16-17 मई को यहां मौसम करवट लेगा और आसमान में आंशिक रूप से बादल छाएं रहेंगे, कुछ जगहों पर गरज के साथ बारिश हो सकती है. इसी तरह झांसी में भी अगले दो दिनों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और एक या दो जगह गरज के साथ बारिश के आसार जताए गए हैं.
गोरखपुर में आज अधिकतम तापमान 41 और न्यूजनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा और मेरठ में अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई गई है. अगले पांच दिनों तक यहां आसमान साफ ही रहने वाला है.