UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में ठंडी हवाओं ने मौसम को सर्द बना दिया है. दिन में हल्की धूप निकल रही है बावजूद इसके ठंड महसूस हो रही है तो वहीं रात के समय तापमान में खासी गिरावट देखने को मिल रही है. पिछले 24 घटों में गोरखपुर, वाराणसी, अयोध्या और मेरठ मंडलों में रात के समय तापमान में खासी गिरावट दर्ज की गई है. बरेली में प्रदेश का सबसे ठंडा शहर रहा, जहां न्यूनतम तापमान गिरकर 4.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. 


मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश में आज शनिवार 16 दिसंबर को मौसम शुष्क ही रहने की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही कई इलाकों में कोहरा छाया रहेगा. खासतौर से पश्चिमी और पूर्वी यूपी के तराई वाले इलाकों में हल्का कोहरा छाए रहने की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही 17 और 18 दिसंबर को भी मौसम शुष्क बना रहेगा और एक दो स्थानों में हल्के से मध्यम तक कोहरा रहने की संभावना है. 21 दिसंबर तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान जताया गया है. 


इस जनपद में सबसे कम रहा तापमान
यूपी के तमाम इलाकों में सर्दी का असर देखने को मिल रहा है. दिसंबर महीने में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में खासी गिरावट आई है. गुरुवार की रात बरेली में सबसे सर्द की गई, जहां न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. राजधानी लखनऊ में भी न्यूनतम तापमान 0.5 गिरकर 8.9 पर आ गया. मुज़फ्फरनगर में 6.5, मेरठ में 5.6, मुरादाबाद में 7.5, शाहजहापुर में 6.8, बहराइच में 6.8, गाजीपुर में 6.5 और बलिया में 7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.


जानें कैसा रहेगा अगले पांच दिनों का मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक अगले पांच दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं हैं. इसके बाद तापमान में और गिरावट देखने को मिल सकती है. सर्दी की वजह से अब लोग घरों में दुबकने लगे हैं. ज़्यादा ज़रूरी हो तो ही घर से बाहर निकल रहे हैं.   


Noida Crime News: गार्ड की पीट-पीटकर हत्या के मामले में बड़ा एक्शन. मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार, एक फरार