UP Weather Update: यूपी के इन इलाकों में बारिश और ओले को लेकर येलो अलर्ट, तेज हवा चलने की संभावना
UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में बारिश के साथ ही ओले गिरने की संभावना है. इसको देखते हुए आईएमडी (IMD) ने राज्य में येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है. वहीं तेज हवाएं चलने की भी संभावना है.
![UP Weather Update: यूपी के इन इलाकों में बारिश और ओले को लेकर येलो अलर्ट, तेज हवा चलने की संभावना Weather Update Today 16 March 2023 IMD Forecast Rain Yellow Alert in UP Noida Ghaziabad Agra Lucknow Varanasi ka Mausam UP Weather Update: यूपी के इन इलाकों में बारिश और ओले को लेकर येलो अलर्ट, तेज हवा चलने की संभावना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/16/9157dd29abfa5bb3d7d797b29f0906071678928319998369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Weather News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में मार्च के महीने में ही अप्रैल और मई जैसी गर्मी पड़ने वाली है. लगातार बढ़ रहे प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग की वजह से मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. अब राज्य के ज्यादातर जिलों में तापमान 35 डिग्री के पार चला गया है. हालांकि इस सप्ताह यूपी में बारिश की संभावना जताई जा रही है. आईएमडी (IMD) के अनुसार राज्य में गुरुवार को राज्य में बारिश की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है.
भारतीय मौसम विभाग की मानें तो 16 से 19 मार्च तक वाराणसी और आसपास के जिलों में तेज हवा और धूल भरी आंधी के साथ ही बूंदाबांदी के आसारा हैं. वहीं पश्चिमी यूपी में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम वैज्ञानिक के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता ही इसकी मुख्य वजह है. होली के बाद से ही मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. आठ मार्च को बूंदाबांदी और पछुआ हवाएं चलने से सुबह-शाम सिहरन बढ़ गई थी.
मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को दिन की शुरुआत हल्की ठंड से हो सकती है, लेकिन इसके बाद गर्मी बढ़ने लगेगी. यूपी के सभी जिलों में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है. कई जिलों में तो अधिकतम तापमान 35 डिग्री के पार रिकॉर्ड किया गया है. जबकि गुरुवार को राज्य में ज्यादातर जगहों पर बादल छाए रहने का अनुमान जताया गया है. कुछ जगहों पर हल्की बारिश के साथ ओले गिरने की भी संभावना है.
इन जिलों में कैसा रहेगा मौसम?
वहीं राज्य के सभी इलाकों में न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी हुई है. दिन में तेज धूप निकल रही है और गर्मी का असल देखा जा रहा है. यूपी के ज्यादातर इलाकों में गुरुवार को मौसम शुष्क रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम 35 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
वाराणसी में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री जबकि अधिकतम 36 डिग्री रहेगा और आसमान साफ रहेगा. कानपुर में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम 36 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, यहां भी दिन के समय तेज हवाएं चलेंगी. दिल्ली से लगे नोएडा और गाजियाबाद में गुरुवार को बादल जाए रहने के साथ ही बारिश की संभावना है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)