UP Weather Today: उत्तर प्रदेश समेत पूरे उत्तर भारत में अब गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. प्रदेश के कई हिस्सों में सोमवार को गर्म हवाओं ने तापमान को और बढ़ा दिया. तेज लू चलने की वजह से लोग अपने घरों में दुबके बैठे रहे, जिन्हें जरूरी काम था वही घर से बाहर निकले. पिछले दो दिनों ने लू ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है. प्रदेश के कई हिस्सों में धूल भरी आंधी भी देखने को मिली थी, लेकिन आज मौसम में मामूली बदलाव देखने को मिलेगा. मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र के मुताबिक 16-17 मई को प्रदेश के कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश की संभावना जताई गई है. 


मौसम विभाग के मुताबिक आज 16 मई को छिटपुट स्थानों पर गरज के साथ छींटे पड़ने की संभवाना है. 17 मई को भी यूपी के कुछ हिस्सों में गरज के साथ बारिश की संभावना जताई गई है. अगले दो दिन पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में आंधी और धूलभरी हवाएं 30-40 किमी प्रति घंटे की गति से चलने की संभावना है. हालांकि पश्चिमी यूपी में इसका असर नहीं दिखाई दिए. 18 मई से 19 मई तक मौसम के शुष्क रहने की भविष्यवाणी की गई हैं. 20-21 मई को भी मौसम शुष्क ही रहेगी. 


गर्मी करेगी परेशान


यूपी में फिलहाल गर्मी से राहत मिलने की संभावना कम है. पिछले 24 घंटे के तापमान की बात करें तो प्रदेश में अधिकतम तापमान 45.7 डिग्री झांसी में रिकॉर्ड किया गया और न्यूनतम तापमान नजीबाबाद में रिकॉर्ड किया गया जो 23.0 डिग्री सेल्सियस रहा. अगले 5 दिनों के तापमान की बात करें फिलहाल अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है. 


प्रमुख शहरों का आज कैसा रहेगा मौसम


यूपी के प्रमुख शहरों की बात करें तो लखनऊ में अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहेगा. झांसी में आज का अधिकतम तापमान 44 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री, प्रयागराज में अधिकतम तापमान 43 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई गई है. हालांकि यहां पर आज दोपहर के बाद कुछ इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभवाना जताई गई है, मेरठ में भी आज आसमान साफ रहेगा लेकिन दोपहर के बाद कुछ जगहों पर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. मेरठ में अधिकतम 40 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहने की संभावना है.


ये भी पढ़ें- Moradabad Riots: फिर चर्चा में आया मुरादाबाद दंगा, सपा सांसद ने वोटों के ध्रुवीकरण का जिक्र बीजेपी पर साधा निशाना