UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में लगातार पिछले कई दिनों से कोहरे और शीतलहर का प्रकोप जारी है. मंगलवार को भी प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा. दोपहर में हल्की धूप निकली लेकिन उसका कोई खास असर देखने को नहीं मिला, शाम होते-होते एक बार फिर लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गए. मौसम विभाग के मुताबिक आज भी प्रदेश के कई हिस्सों में कोहरा छाया है तो वही जबरदस्त शीतलहर ने भी लोगों का जीना मुहाल कर दिया है.
मौसम विभाग के मुताबिक़ यूपी में आज 17 जनवरी को भी मौसम शुष्क रहेगा, इसके साथ ही पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है और कई जगहों पर ठंडे से अत्यधिक ठंडा मौसम रहने की चेतावनी जारी की गई है. प्रदेश को फ़िलहाल कोहरे से राहत मिलने की संभावना नहीं है. 20 जनवरी तक ऐसा ही मौसम रहेगा. हालांकि अगले 48 घंटों में न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है.
कोहरे और कोल्ड डे का अलर्ट
उत्तर प्रदेश में आज सहारनपुर, मुज़फ़्फ़रनगर, बिजनौर और मुरादाबाद में घने कोहरे के साथ शीत दिवस का अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही बागपत, मेरठ, भीमनगर, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर और बहराइच में कोहरे का यलो अलर्ट और शीत दिवस की चेतावनी दी गई है.
प्रदेश में आज भी ज्यादातर इलाकों में कोहरा छाया है, इनमें श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, वाराणसी, प्रयागराज, कौशांबी, चित्रकूट, फ़तेहपुर, बांदा, कानपुर, हमीरपुर, जालौन, औरैया, इटावा, फ़िरोज़ाबाद, आगरा, हाथरस और मथुरा में कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग के मुताबिक़ राज्य में न्यूनतम तापमान 3.8 से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है. राजधानी लखनऊ में पिछले 24 घटों में न्यूनतम तापमान 6.9 तक पहुंच गया. राज्य सबसे ठंडा दिन मेरठ में रिकॉर्ड किया गया, जहां सबसे कम न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा मुज़फ़्फ़रनगर में 5.2, नजीबाबाद में 5.0, मुजफ्फरनगर और मुरादाबाद में 5.2, अलीगढ़ और आगरा में 6.4, कानपुर में 6.0 और राम नगरी अयोध्या में न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
UP Politics: मायावती के फैसले और अखिलेश यादव के जवाब पर पहली बार बोले सीएम योगी, जानिए क्या कहा