UP Weather Today: पहाड़ों पर हुई बर्फबारी और पश्चिमी विक्षोभ की वजह से उत्तर प्रदेश का मौसम एकदम बदल गया है. सोमवार दोपहर तक जहां लोग गर्मी से परेशान दिख रहे थे तो वहीं शाम होते-होते मौसम ने ऐसी करवट ली कि सर्दी का एहसास होने लगा. ठंडी हवाओं से मौसम सर्द हो गया और तापमान में भी पांच डिग्री तक गिरावट देखी गई. प्रदेश में आज मंगलवार 17 अक्टूबर को भी कई इलाकों में एक या दो जगह बारिश की संभावना जताई गई है. 


पिछले चौबीस घंटों में लखनऊ, आगरा, मेरठ, नोएडा, गाजियाबाद समेत कई इलाकों में बारिश हुई, जिसकी वजह से मौसम ठंडा हो गया. कई जगहों में रातभर रिमझिम बारिश होती रही. मौसम विभाग के मुताबिक आज भी पूरे उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों पर बारिश गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. वहीं पश्चिमी यूपी में एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ आकाशीय चमक की संभावना बनी हुई है. 


तापमान में आई गिरावट
हालांकि मौसम में आए इस बदलाव का असर ज्यादा नहीं देखने को मिलेगा. बुधवार से मौसम सामान्य हो जाएगा. 18 से 22 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क ही रहेगा और कोई चेतावनी नहीं दी गई है. प्रदेश में अधिकतम तापमान में अगले दो दिन में लगभग दो डिग्री सेल्सियस गिरावट की संभावना है, इसके बाद दो से तीन डिग्री सेल्सियस तापमान में क्रमिक वृद्धि की संभावना है, वहीं न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा. 


इन इलाकों में आज बारिश होगी
आज मंगलवार को पश्चिमी यूपी के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, औरैया, जालौन, झांसी, महोबा, हमीरपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी और प्रयागराज में एक या दो स्थानों पर बारिश हो सकती है और कई जगहों पर मेघ गर्जन के साथ आकाशीय चमक की संभावना है. 


Lok Sabha Elections 2024: यूपी की सियासत में 'चौधरी परिवार' की बहू की होगी एंट्री? RLD अध्यक्ष जयंत चौधरी ने किया सबकुछ साफ