UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों कुछेक स्थानों पर ही है बारिश देखने को मिल रही थी, लेकिन जल्द ही प्रदेश में मौसम की चाल बदलने वाली है. मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में एक बार फिर से 21 अगस्त से 23 अगस्त तक बारिश का सिलसिला शुरू होने जा रहा है. इस दौरान पूरे प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई गई है. वहीं आज शुक्रवार को पश्चिमी यूपी के कुछ स्थानों और पूर्वी यूपी के अनेक स्थानों पर बारिश गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है. 


मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन और आकाशीय चमक होने की संभावना है. पूर्वी उत्तर प्रदेश के एक या दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. अगले दो दिन में 2-3 डिग्री तक तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. हालांकि इसके बाद अगली तीन दिन तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा. पिछले 24 घंटों में अधिकतम तापमान 38.0 डिग्री सेल्सियस कानपुर में दर्ज किया गया हैं जबकि न्यूनतम तापमान बस्ती में 24.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. 


इन जनपदों में बारिश का अलर्ट


मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों में बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, मिर्जापुर और सोनभद्र आसपास के क्षेत्र में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है, वहीं अमेठी, बांदा, चंदौली, आजमगढ़, फतेहपुर, गाजीपुर, जौनपुर, कौशांबी, मऊ, मिर्जापुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, रायबरेली, संत रविदास नगर, सोनभद्र, सुल्तानपुर, वाराणसी, में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई गई है. 19 से 20 अगस्त को पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ एक स्थानों पर बारिश हो सकती है, इसके बाद 21 अगस्त से प्रदेश के सभी जनपदों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. 


मानसून में बिजली गिरने की संभावाना अधिक होती है, ऐसे में लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी गई है. निचले इलाकों और सुंरगों में अस्थायी बाढ़, कच्चे असुरक्षित एंव, अस्थायी ढांचों को क्षति पहुंचने का आशंका, जताई गई है. वहीं फसलों को भी मामूली नुकसान हो सकता है. आईएमडी लखनऊ केंद्र के मुताबिक 21 अगस्त के बाद फिर से कम दबाव के क्षेत्र में बढ़ोत्तरी होने के साथ प्रदेश में लगभग सभी स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. 


 Uttarakhand Landslide: देहरादून में लैंडस्लाइड से प्रभावित क्षेत्रों का डीएम ने किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए कई बड़े निर्देश