UP Weather Update Today: यूपी-उत्तराखंड समेत उत्तर भारत में मौसम ने करवट ली है. कई दिनों से गर्मी की मार झेल रहे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. शुक्रवार से ही मौसम का मिजाज बदलना शुरू हो गया और यूपी, उत्तराखंड (Uttarakhand), राजस्थान (Rajasthan), पंजाब (Punjab), दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) समेत कई इलाकों में गरज के साथ हल्की बारिश देखने को मिली, जिससे सूरज की गर्मी से लोगों से राहत मिली है और मौसम सुहावना हो गया है. मौसम विभाग की माने अगले तीन-चार दिनों तक कई जगहों पर बारिश के साथ साथ ओलवृष्टि की संभावना है. 


बदले मौसम से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है तो वहीं किसानों के लिए मौसम का ये बदलाव आफत बनकर आया है. तेज हवाओं और बारिश की वजह से किसानों की फसलों को नुकसान हुआ है. खेतों में खड़ी सरसों और गेंहू की बालियां टूट गई हैं. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाली 19, 20 और 21 मार्च को भी यूपी के कई हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है. जिसको देखते हुए ये सप्ताह किसानों के लिए मुसीबत भरा हो सकता है. हालांकि इसके बाद 22, 23 मार्च को मौसम के शुष्क रहने की भविष्यवाणी की गई है. 


यूपी के इन इलाकों में बारिश की संभावना


राजधानी लखनऊ की बात करें तो शनिवार को यहां पर दिनभर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, कई जगह गरज के साथ हल्की बारिश की भी संभावना जताई गई है वहीं रात में छिटपुट गरज के साथ आंधी-पानी की संभावना जताई गई है. वहीं बांदा, फतेहपुर, प्रतापगढ़, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, कन्नौज, कानपुर देहात, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी,लखनऊ, फर्रुखाबाद, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में आज बिजली चमकने के साथ आंधी तूफान की संभावना जताई गई है 


उत्तराखंड में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी


उत्तर प्रदेश के साथ उत्तराखंड में भी मौसम विभाग ने 21 मार्च तक कई जगहों पर बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना जताई है. प्रदेश के कई हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक गरज के बारिश, ओलावृष्टी हो सकती है वहीं 3500 फीट ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है. 


ये भी पढ़ें- Atiq Ahmed: कहां हैं माफिया अतीक अहमद के दो नाबालिग बेटे? लापता होने के रहस्य से अब तक नहीं उठ सका पर्दा