UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में सर्दी ने दस्तक देना शुरू कर दिया है. धीरे-धीरे तापमान में गिरावट आनी शुरू हो गई है. इन दिनों दोपहर के समय धूप निकल रही है, लेकिन सुबह और शाम काफी सर्द होने लगी है. अब गरम कपड़े निकालने का वक्त आ गया है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले तीन से चार दिनों में तापमान में और गिरावट आएगी. वहीं पिछले 24 घंटों में नोएडा गाजियाबाद की हवा में भी सुधार हुआ है और एक्यूआई में गिरावट दर्ज की गई है.
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश में आगामी 22 नवंबर तक पूर्वी और पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क ही बना रहे हैं. इसके साथ ही कहीं पर कोई खास चेतावनी जारी नहीं की गई है. हालांकि शुक्रवार को हल्की हवा चली जिससे दिल्ली सटे जनपदों में हवा के प्रदूषण में कमी आई है. कई दिनों बाद नोएडा की हवा जो अब तक बेहद खराब श्रेणी में थी उसका एक्यूआई 300 के नीचे आ गया है.
नोएडा-गाजियाबाद की हवा में सुधार
नोएडा में आज सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स 281 दर्ज किया गया और हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में रही. ग्रेटर नोएडा के लोगों को ज्यादा राहत मिली है. यहां आज एक्यूआई लेवल 220 दर्ज किया गया और गाजियाबाद के लोनी इलाके की बात करें तो यहां का एक्यूआई 294 तक दर्ज किया गया है. जो खराब हवा की गुणवत्ता की श्रेणी में आता है.
अगले तीन-चार दिनों में बढ़ेगी ठंड
यूपी में इन दिनों अधिकतम तापमान 26 डिग्री से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है. जबकि न्यूनतम तापमान 12-15 डिग्री सेल्सियस के बीच है. शुक्रवार को राजधानी लखनऊ का अधिकतम तापमान 28.9 डिग्री सेल्सियस रहा और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. लखनऊ के लालबाग इलाके में एयर क्वालिटी इंडेक्स मॉडरेट श्रेणी में 191 दर्ज किया है. अगले तीन चार दिनों में यूपी के तापमान में और गिरावट आएगी.
यूपी में सर्वाधिक अधिकतम तापमान गोरखपुर में 30.6 डिग्री दर्ज किया है और सबसे ज्यादा ठंड कानपुर और मेरठ में रही. यहां का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गाय है. मेरठ में भी एक्यूआई में सुधार आया है. शनिवार सुबह यहां हवा का एक्यूआई 230 दर्ज किया गया है.