(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Weather Today: यूपी-उत्तराखंड में बारिश बर्फबारी के बाद गुलाबी ठंड ने दी दस्तक, जानें- आज कैसा रहेगा मौसम
Weather Today in UP: यूपी-उत्तराखंड में पिछले तीन दिन से हो रही बारिश का सिलसिला थम गया है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिन अब मौसम साफ रहेगा.
UP Weather Today: उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में पिछले तीन दिनों से मौसम का बदला-बदला मिजाज नजर आ रहा है. पश्चिमी विक्षोभ की वजह से अक्टूबर के महीने में ही पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में कई जगहों पर बारिश हुई, जिसकी वजह से तापमान में खासी गिरावट देखने को मिली है तो वहीं सर्द हवाओं से मौसम काफी ठंडा हो गया है. कई जगहों पर तो लोगों को गरम कपड़े तक पहनने पड़े और रात को कंबल चादरें भी बाहर निकाल आए, लेकिन अब बारिश का सिलसिला थम गया है और मौसम एक बार फिर से साफ होने लगा है.
मौसम विभाग के मुताबिक पूरे उत्तर प्रदेश में आज 18 अक्टूबर बुधवार को मौसम शुष्क ही रहेगा, कहीं भी कोई खास चेतावनी जारी नहीं की गई है. राजधानी लखनऊ की बात करें तो आज सुबह से ही बादल साफ बने हुए हैं. धूप एक बार फिर से अपना जलवा दिखा सकती है. अगले चौबीस घंटों में तापमान में हल्की गिरावट देखी जा सकती है, हालांकि इसके बाद एक बार फिर से गर्मी बढ़ेगी. सर्दी का मौसम अगले दस दिन बाद दस्तक देगा.
अब धीरे-धीरे बढ़ेगा तापमान
यूपी में पिछले चौबीस घंटों में सबसे अधिक तापमान आगरा में 36.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो वहीं न्यूनतम तापमान मुजफ्फरनगर में 14.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. प्रदेश में अगले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट और उसके बाद धीरे-धीरे 3-6 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है. वहीं अगले पांच दिनों में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 3-6 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है
उत्तराखंड में कैसा रहेगा आज का मौसम
उत्तराखंड में मानसून के जाने के बाद अब गुलाबी ठंड ने अपनी दस्तक दे दी है, पिछले तीन दिनों से यहां के कई जिलों में तेज आंधी तूफान के साथ बारिश देखने को मिली तो वहीं ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी हुई. मंगलवार को प्रदेश के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के 3500 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी बर्फबारी देखने को मिली, हालांकि आज बुधवार से कुछ दिन राहत मिलने के आसार हैं. आज यहां मौसम साफ रहेगा. उत्तराखंड में 18 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक मौसम शुष्क रहने के आसार हैं.
'BJP का कोई भी नेता और कार्यकर्ता गुंडागर्दी करे और प्रशासन...', योगी सरकार पर बरसे अखिलेश यादव