UP Weather Today: यूपी के इन इलाकों में आज भी मेहरबान रहेंगे बादल, कई जगहों पर होगी बारिश, जानें- मौसम अपडेट
Weather Today in UP: यूपी में पिछले कुछ दिनों से कुछेक स्थानों पर ही बारिश हो रही है, जिसकी वजह से लोगों को उमस भरी गर्मी ने परेशान कर रखा है, लेकिन जल्द ही राज्य में झमाझम बारिश होगी.
UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ समय से बारिश कम हो रही है. राज्य में एक या दो स्थानों पर ही बारिश हो रही है, जिसकी वजह से लोग गर्मी से परेशान हो रहे हैं, उमस भरी गर्मी ने लोगों का पसीना निकाला हुआ है. आज शनिवार को भी मौसम में कोई खास बदलाव आने की संभावना नहीं है. मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को राज्य के कुछ स्थानों पर बारिश, गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है जबकि राज्य के एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ आकाशीय चमक की संभावना जताई गई है. हालांकि जल्द ही इस गर्मी से लोगों को राहत मिलने वाली है. सोमवार से एक बार फिर प्रदेश के सभी हिस्सों में बारिश देखने को मिलेगी.
मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों में राज्य में सर्वाधिक तापमान कानपुर में 38.0 डिग्री सेल्सियस रहा वहीं सबसे कम तापमान बाराबंकी में दर्ज किया गया जो 24.3 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं राजधानी लखनऊ की बात की जाए तो लखनऊ में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 35.3 डिग्री सेल्सियस रहा और न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. अगले 3 दिनों में राज्य के तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है. उसके बाद 2-3 डिग्री की तापमान में गिरावट देखी जा सकती है.
इन जनपदों में बारिश की संभावना
उत्तर प्रदेश में आज ललितपुर, झांसी, महोबा, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, चित्रकूट, कौशांबी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, संत रविदास नगर, मिर्जापुर, सोनभद्र में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना जताई गई है. वहीं आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, जालौन, औरैया, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, जौनपुर, आजमगढ़, वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर, मऊ, देवरिया, श्रावस्ती, बहराइच, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बरेली, बदायूं, रामपुर, मुरादाबाद, संभल अमरोहा, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर में एक या दो स्थानों पर बारिश हो सकती है.
इन इलाकों में आंधी-तूफान की चेतावनी
आगरा, इटावा, औरैया, ललितपुर, झांसी, जालौन, कानपुर देहात, कानपुर नगर, महोबा, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, चित्रकूट, कौशांबी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, संत रविदास नगर, मिर्जापुर, सोनभद्र में आंधी तूफान की संभावना है. वहीं शुक्रवार को पूर्वी यूपी में मानसून सामान्य रहा जबकि पश्चिमी यूपी में एक या दो स्थानों पर बारिश देखने को मिली. वहीं 21 अगस्त से 24 अगस्त तक पूरे प्रदेश में जमकर बारिश हो सकती है.
ये भी पढ़ें- UP Politics: यूपी में सपा की सरकार आने पर किसके घर पर चलेगा बुलडोजर? अखिलेश यादव ने बताया