UP Weather Today: पहाड़ों पर हुई बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में सर्द हवाओं ने पारा नीचे गिरा दिया है. यूपी में लगातार सर्दी का सिलसिला जारी है. सर्दी के बचने के लिए लोग अब अलाव का सहारा ले रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में और ठंड बढ़ेगी. हालांकि इस हफ्ते बारिश का कोई अनुमान नहीं है, 23 दिसंबर तक मौसम शुष्क ही रहेगा और कई जगहों पर छिछला कोहरा देखने को मिल सकता है. 


मौसम विभाग के मुताबिक यूपी में आज 19 दिसंबर को मौसम शुष्क रहने का ही अनुमान जताया गया है. इस दौरान तराई वाले इलाकों में हल्के से मध्यम तक कोहरा छाया रहेगा. इसी तरह 20 और 21 दिसंबर को भी मौसम में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा, 23 दिसंबर तक मौसम शुष्क ही रहने का अनुमान हैं, लेकिन इस दौरान न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक और गिरावट आने का अनुमान है. 
 
अलाव का सहारा लेने के मजबूर लोग 
सर्द हवाओं की वजह से न्यूनतम तापमान में भी खासी गिरावट देखी जा रहा है. सुबह और शाम के समय हड्डियां गलाने वाले सर्दियां शुरू हो गई हैं. जिसकी वजह से लोग अब ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं या फिर घर में दुबककर बैठ रहे हैं. ज़्यादा जरूरी हो तो ही घर से निकल रहे हैं. पिछले 24 घटों में सबसे कम तापमान अयोध्या में दर्ज किया गया. यहां न्यूनतम तापमान 5.0 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. 


जानें प्रमुख जनपदों का तापमान
राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है.  बरेली में 5.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया तो वहीं मुरादाबाद में न्यूनतम तापमान 7.4, शाहजहांपुर में 6.9, कानपुर नगर में 7.4, मेरठ में 8.5, मुज़फ़्फ़रनगर में 7.4, आगरा में 10.4, सुल्तानपुर में 7.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा. वहीं बांदा में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 26.8  डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.  अगले पांच दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा, लेकिन न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री की गिरावट आ सकती है. 


Delhi-Varanasi Vande Bharat: वाराणसी से दिल्ली की दूसरी वंदे भारत ट्रेन हफ्ते में चलेगी छह दिन, जानें- रूट, टाइम टेबल और सारी डिटेल