UP Weather Today: यूपी पिछले कई दिनों से जारी भारी बारिश का सिलसिला अब थम गया है. बुधवार को भी एक दो जगह है छिटपुट बारिश हुई, ज्यादातर इलाकों में धूप और उमस से लोग परेशान हो गए. एक तरफ जहां प्रदेश की प्रमुख नदियां पहाड़ों पर हो रही बारिश की वजह से उफान पर हैं तो वहीं मैदानी इलाकों में अब तेज धूप निकल रही है. ऐसे में उमस भरी गर्मी ने लोगों के पसीने निकाल दिए हैं. मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम रहेगा. आज भी पश्चिमी यूपी और पूर्वी यूपी के कुछ इलाकों में छिटपुट बारिश की ही संभावना जताई गई है. 


मौसम विभाग के मुताबिक यूपी के दक्षिणी भाग की ओर चक्रवाती हवाओं का असर कम हो गया है. मानसून ट्रफ की वजह से प्रदेश में बारिश की रफ्तार अब थम गई है. ओडिशा के तट पर बन रहे कम दबाव क्षेत्र का असर है कि अपनी नॉर्मन स्थिति से मानसून ट्रफ अब दक्षिण की बढ़ गया है. यही वजह है कि अचानक मौसम में इस तरह का बदलाव देखने को मिल रहा है. 


एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश


मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार 19 जुलाई को भी प्रदेश में एक दो जगहों पर या राज्य के एक दो स्थानों पर गरज के साथ बारिश की हल्की बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है. राज्य में अगले तीन दिनों तक अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियत की बढ़ोतरी हो सकती है उसके बाद दो दिनों तक तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं जताई गई है. वहीं अगले पांच दिनों में न्यूनतम तापमान में भी कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है. हालांकि 23, 24, 25 जुलाई को पश्चिमी यूपी के कुछ एक स्थानों पर बारिश की बौछारें पड़ने की संभावना है लेकिन इस वजह से तापमान में कोई खास बदलाव नहीं देखने को मिलेगा. 


मौसम विभाग ने आज भी सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरगनर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर. झांसी महोबा, ललितपुर जनपदों में एक दो जगहों पर हल्की-फुल्की बारिश की संभावना जताई गई है. 


ये भी पढ़ें- Basti News: बस्ती में भी सारस के दिल को भाई इंसानों के साथ दोस्ती, पूरा गांव बना उसका दोस्त