Weather Today in UP: यूपी समेत पूरे उत्तर भारत में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है, जिसके चलते नदियों और नालों का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है. प्रदेश में नदियों किनारे बसे इलाके बाढ़ प्रभावित हैं. इस बीच मौसम को लेकर थोड़ी राहत की खबर हैं. यूपी में फिलहाल बारिश का सिलसिला थोड़ा कम होता नजर आ रहा है. हालांकि पश्चिमी यूपी के तराई क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती हैं. मौसम विभाग के मुताबिक ने 22 जुलाई तक इन इलाकों में छिटपुट बारिश का संभावना जताई है. 


मंगलवार को भी यूपी के कई इलाकों में बारिश की वजह से लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. मथुरा-आगरा में तो यमुना का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया, जिसकी वजह से आगरा के निचले इलाकों में पानी भर गया. यमुना का पानी 45 साल बाद एक बार फिर ताजमहल की पिछली दीवार तक पहुंच गया और एत्मादौला का मकबरा, दशहरा घाट जैसी जगहों तक पानी भर गया. मौसम विभाग के मुातबिक बुधवार को भी कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान कुछ जगहों पर बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया है. 


इन जगहों बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट


IMD के मुताबिक प्रदेश में 19 जुलाई को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में एक दो जगहों पर बारिश हो सकती है, हालांकि भारी बारिश का अलर्ट नहीं है. इसके साथ ही आगरा, अलीगढ़, अमरोहा, बागपत, बांदा, बरेली और बिजनौर में बारिश के साथ बिजली गिरने की आशंका जताई गई है. बुलंदशहर, चंदौली, चित्रकूट, फिरोजाबाद गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड़, झांसी और कौशांबी में भी गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई गई है. 


मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के मुताबिक 19 से 22 जुलाई तक पश्चिमी यूपी के तराई वाले क्षेत्रों में अच्छी बारिश हो सकती है. बुधवार को ललितपुर, महोबा, मथुरा, मेरठ, मिर्ज़ापुर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, प्रयागराज, रामपुर, संत रविदास नगर, सहारनपुर, शामली, सोनभद्र और आसपास के क्षेत्र में भी हल्‍की बार‍िश के साथ बिजली गिरने की आशंका जताई गई है. 22, 23 और 24 जुलाई को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. 


ये भी पढ़ें- Taj Mahal: ताजमहल तक पहुंचा यमुना का पानी, क्या अब स्मारक को इससे पहुंच सकता है नुकसान?