Today Weather In UP: उत्तर प्रदेश समेत पूरे उत्तर भारत में अब तेज गर्मी ने लोगों का पसीना निकाल दिया है. वहीं गर्म हवाओं से लोगों की जीना मुहाल हैं. आने वाले दिनों में गर्मी और भी ज्यादा बढ़ेगी. गुरुवार को जहां प्रदेश के छिटपुट स्थानों पर गरज के साथ छींटे और धूर भरी आंधी देखने को मिली थी वहीं आज शुक्रवार 19 मई को राज्य में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है. अगले तीन दिन प्रदेश में तमाम हिस्सों लखनऊ, प्रयागराज, झांसी, मेरठ, आगरा, बरेली, गोरखपुर में हीट वेव की चेतावनी जारी की गई है.
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के आज लगभग सभी जनपदों में 20-30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी हवाएं चलने की संभावना जताई गई है. जिससे आज भी लोगों को गर्मी झेलनी पड़ेगी. हालांकि इसे लेकर कोई चेतावनी नहीं जारी की गई है. 20 मई को भी राज्य में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. और धूल भरी आंधी देखने को मिलेगी. 21 मई को पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क बने रहने की ही संभावना जताई गई है. हालांकि 22-23 मई को प्रदेश के छिटपुट स्थानों पर बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.
गर्मी दिखाएगी प्रचंड रूप
मौसम विभाग के मुताबिक अब आने वाले दिनों में गर्मी और भी परेशान करेगा. अगले दो दिनों में अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने की संभावना है और उसके बाद धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस गर्मी बढ़ेगी. अगले 5 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने की संभावना है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक तापमान प्रयागराज में 44.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया और न्यूनतम तापमान आगरा में 18.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.
प्रमुख शहरों के मौसम का हाल
प्रदेश के प्रमुख शहरों के मौसम की बात करें तो लखनऊ खनऊ, प्रयागराज, झांसी, मेरठ, आगरा, बरेली, गोरखपुर आज दिनभर सतही हवाएं चलेंगी. लखनऊ में आज अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई गई है. मेरठ में अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई गई है. प्रयागराज में अधिकतम तापमान 43 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है. आने वाले दो दिन में यहां का तापमान 46 के पार पहुंच सकता है.
प्रदेश में अब गर्मी ने अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है. गर्मी की वजह से लोग घरों में दुबकने के मजबूर हो गए हैं. वहीं आने वाले दिन और भी मुश्किल होने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- UP Politics: मायावती ने समीक्षा बैठक में लिया अहम फैसला, बसपा के इस 'चक्रव्यूह' में फंसेगा विपक्ष?