UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में गर्म हवाओं और तेज धूप के बीच एक बार फिर से मौसम करवट लेने जा रहा है. मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों में एक बार फिर से कुछ जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश की बौछारे पड़ने की संभावना जताई है तो वहीं सतही तेज हवाएं चलने के भी आसार हैं. ऐसे में पश्चिमी यूपी के नोएडा, गाजियाबाद समेत कुछ जगहों पर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा.
मौसम विभाग के मुताबिक आज दो अप्रैल की रात से एक ताजा वेस्टर्न डिस्टबेंस हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है. इसके बाद पांच अप्रैल से फिर एक और नया पश्चिमी विक्षोभ इस इलाके को प्रभावित करेगा, जिसकी वजह से पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश का अनुमान जताया गया है.
यूपी में आज मंगलवार को मौसम शुष्क रहने की संभावना है, इस बीत दिन के समय अलग-अलग स्थानों पर 25-35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से सतही हवाएँ चलने की संभावना जताई गई है. हालांकि इस बीच आईएमडी ने कोई खास चेतावनी जारी नहीं की है. वहीं तीन अप्रैल को पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क ही रहने की संभावना बनी हुई है.
यूपी में फिर बदल रहा है मौसम
4 अप्रैल से मौसम में फिर बदलाव देखने को मिलेगा. इस बीच पूर्वी यूपी में तो मौसम शुष्क रही रहने की संभावना हैं लेकिन पश्चिमी यूपी में एक या दो स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना बनी हुई है. 5-6 अप्रैल को पश्चिमी यूपी में एक या दो स्थानों पर गरज के साथ बारिश की बौछारों की संभावना जताई गई है. एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ आकाशीय चमक की चेतावनी भी दी गई है. 6 अप्रैल से एक बार फिर मौसम शुष्क रहने का अनुमान है.
आने वाले दो दिनों में नोएडा, ग़ाज़ियाबाद, बागपत, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, शामली, मुरादाबाद, बुलंदशहर, हापुड़, मथुरा और गौतमबुद्ध नगर में एक या दो स्थानों पर बारिश और मेघ गर्जन के साथ तेज आंधी की संभावना जताई गई है. वहीं यूपी में लगातार पारा 34 डिग्री से 40 डिग्री के बीच बना हुआ है, पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक अधिकतम तापमान कानपुर में 40.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.