UP Weather Today: यूपी में अब बढ़ती जाएगी ठंड, इन जिलों में बारिश का अलर्ट, नोएडा-गाजियाबाद में AQI बेहद खराब स्थिति में
UP AQI Weather News Today: उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में अगले कुछ दिनों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. बारिश के साथ ठंड भी बढ़ती जा रही है. साथ ही सुबह और शाम को कोहरा भी छा रहा है.
UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में बारिश के साथ-साथ ठिठुरन बढ़ने लगी है. मौसम विभाग ने अगले दो से तीन दिन यूपी में बारिश की संभावना जताई है. बढ़ती ठंड के साथ कई हिस्सों में घना कोहरा भी छाया रहेगा. आईएमडी ने झांसी, महोबा, हमीरपुर, जालौन, कानपुर, फतेहपुर, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी सहित कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है. हालांकि राज्य के कई जिलों में खासकर की दिल्ली से सटे इलाकों में वायु प्रदूषण का स्तर खराब स्थिति में बना हुआ है.
आज यानी शनिवार को भी नोएडा, गाजियाबाद में हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में रही. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, नोएडा के सेक्टर-116 में आज एयर क्वालिटी इंडेक्स 338 दर्ज किया गया और हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में रही. नोएडा में सुबह से ही स्मॉग देखने को मिला है. वहीं गाजियाबाद में स्थिति और भी ज्यादा खराब है. यहां लोनी में एक्यूआई 341 दर्ज किया गया और हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में है.
यूपी के जिलों में वायु प्रदूषण का हाल
कुछ ऐसा ही हाल मेरठ का भी है. यहां पल्लवपुरम में शनिवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स 365 दर्ज किया गया और हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई. ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-5 में एक्यूआई 351 और हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में रही. लखनऊ में एक्यूआई 247 रहा और हवा की गुणवत्ता खराब रही.
कितना रहा एयर क्वालिटी इंडेक्स?
उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों की बात करें तो आगरा में एयर क्वालिटी इंडेक्स 104 दर्ज किया गया और हवा की गुणवत्ता मोडिरेट श्रेणी में रही. बागपत में एयर क्वालिटी इंडेक्स 288 रहा और हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में दर्ज की गई. हापुड़ में एयर क्वालिटी इंडेक्स 297 दर्ज किया गया और हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में रही. प्रयागराज में एयर क्वालिटी इंडेक्स 101 दर्ज किया गया और हवा की गुणवत्ता मोडिरेट श्रेणी में रही.
ये भी पढ़ें-
UP News: पानी की समस्या से परेशान महिला पार्षद की 'गांधीगिरी', दफ्तर पहुंचकर अधिकारी की उतारी आरती
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स
*T&C Apply