UP Weather Update: यूपी में 4-5 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट, जानें अपने शहर में मौसम का हाल
Weather Today in UP: मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार की सुबह उत्तर प्रदेश में कुल 22.1 मिमी बारिश दर्ज की गई. शनिवार के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान सटीक साबित हुआ.
UP Monsoon 2023 Update: मॉनसून की बारिश उत्तर प्रदेश में जमकर हो रही है. शनिवार के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान सच साबित हुआ. राजधानी लखनऊ समेत करीब हर जिले में सामान्य से अधिक बारिश हुई. मौसम विभाग ने गरज चमक के साथ तेज बरसात की संभावना जताई थी. आसमान में बादल छाए रहने से पारा गिर गया. पुरवा हवाओं से भी तापमान में उतार चढ़ाव जारी रहा. मौसम विभाग के मुताबिक आज भी (रविवार) कई जगहों पर तेज हवाएं चल सकती हैं.
दिन के तापमान में कमी से लोग राहत की सांस ले रहे हैं. जुलाई में मॉनसून के सक्रिय होने से हो रही बारिश पर मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अब लोगों को तपिश भरी गर्मी से छुटकारा मिल गया है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में चार और पांच जुलाई को भारी बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए पांच जुलाई को भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. तेज बारिश की वजह से उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर जलभराव की समस्या पैदा हो गई. नदी-नाले, तालाब-पोखर लबालब भर गए.
खरीफ फसलों की बुआई में जुटे किसान
पानी सड़कों पर आने से वाहन चालक जाम में फंसने को मजबूर हो गए थे. लखनऊ में शनिवार को लोगों को घने अंधेरे में रहना पड़ा. सुबह से ही बारिश धीमी गति से लगातार होती रही, जिसकी वजह से बिजली के तार गिर गए. वहीं, उपभोक्ताओं की तरफ से बिजली संकट की शिकायत सुनने को मिली. बारिश के कारण कई इलाकों की बत्ती गुल हो गई. मॉनसून की बारिश शुरू होने से सबसे ज्यादा किसानों को खुशी हुई है. बारिश का पानी खेतों में पहुंच गया है. किसान खरीफ फसलों की बुआई करने में जुट गए हैं.
यह भी पढ़ें: Kanwar Yatra 2023: कांवड़ यात्रा के रास्ते नहीं रहेंगी मांस और शराब की दुकानें, अधिकारियों को दिए गए तमाम निर्देश