UP Weather Today: आसमान से बरस रही आग से मिलेगी राहत, यूपी के इन जिलों में आज होगी बारिश
Weather Today in UP: नोएडा में आज न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम 36 रहने का अनुमान है. आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ बारिश या गरज के साथ छींटे या धूल भरी आंधी चलने की संभावना है.
![UP Weather Today: आसमान से बरस रही आग से मिलेगी राहत, यूपी के इन जिलों में आज होगी बारिश Weather Update Today 20 April UP IMD Forecast Heatwave Lucknow Ghaziabad Kanpur Varanasi Ka Mausam UP Weather Today: आसमान से बरस रही आग से मिलेगी राहत, यूपी के इन जिलों में आज होगी बारिश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/20/6b11fe333e6a22e554475672c68861491681955293885486_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Weather Update: यूपी के लोगों को लू और भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिलने वाली है. प्रदेश में लू के बाद अब कई जिलों में बारिश-बिजली की चेतावनी जारी की गई है. प्रदेश के कई जिलों में आज बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस वजह से गर्म हवाओं का असर खत्म होगा. यूपी के अलग अलग हिस्सों में बारिश हो सकती है. वहीं इस वजह से गर्मी से ज्यादा राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. प्रदेश के सभी जिलों में पारा 40 डिग्री के पार चला गया है. तेज धूप की वजह से दिन में घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा छाया रह रहा है. दिन के समय आसमान से आग बरस रही है. वहीं बढ़ती गर्मी के बीच बिजली कटौती भी बढ़ गई है, जिस वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में आज बारिश की संभावना है.
कहां कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक गाजियाबाद में आज न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम 35 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ बारिश या गरज के साथ छींटे या धूल भरी आंधी चलने की संभावना है. वहीं नोएडा में आज न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम 36 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ बारिश या गरज के साथ छींटे या धूल भरी आंधी चलने की संभावना है.
वाराणसी में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. राजधानी लखनऊ में भी आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. लखनऊ में कल यानी 21 अप्रैल को हल्की बारिश के साथ आमतौर पर बादल छाए रहेंगे. कानपुर में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. प्रयागराज में आज न्यूनतम तापमान 25 और अधिकतम 43 डिग्री रहेगा और आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे.
इन इलाकों में बारिश
यूपी में आने वाले दिनों में मौसम का मिला जुला रूप देखने को मिलेगा. इसकी शुरुआत बुधवार से हो चुकी है. एक तरफ कानपुर, प्रयागराज और लखीमपुर खीरी लू की चपेट में रहे तो दूसरी तरफ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्परनगर, शामली, गाजियाबाद आदि इलाकों में बारिश शुरू हो गई. मौसम विभाग के मुताबिक, इसका असर अगले दो-तीन दिन तक देखने को मिलता रहेगा. आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र लखनऊ ने कई जिलों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है. कानपुर में अधिकतम पारा 42.9 डिग्री, प्रयागराज में 44.5 डिग्री और लखीमपुर खीरी में 42 डिग्री दर्ज किया गया.
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अगले दो दिनों तक मौसम बदलेगा. सबसे ज्यादा असर सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, बिजनौर, अमोराह, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बंदायूं और आसपास के इलाके में देखने को मिलेगा. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लू का असर खत्म हो गया है, पूर्वी उत्तर प्रदेश में बृहस्पतिवार से खत्म होगा. वहीं बलिया में तापमान 42.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, सुल्तानपुर में 43.5, अयोध्या में 43, फुर्सतगंज में 43, बस्ती में 43, झांसी में 43.6, हमीरपुर में 43.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)