UP Weather Today: रात के समय हल्की ठंड का एहसास होने लगा है. दिन में कड़ी धूप शरीर का पानी सोख रही है. अक्टूबर के महीने में स्वेटर निकालने की स्थिति नहीं लग रही है. मानसून की विदाई के बाद सोमवार और मंगलवार को कई इलाकों में तेज हवाओं और बारिश की वजह से तापमान गिर गया. उत्तर प्रदेश का मौसम दोबारा शुष्क हो गया है. दिन की शुरुआत लोगों की हल्की ठंड से हो रही है. तापमान कई डिग्री सेल्सियस नीचे चला जाता है. सूर्योदय के बाद तेज धूप में आंखें टिकाना मुश्किल हो जाता है. गुरुवार को दिन भर मौसम शुष्क रहा. मौसम में आए बदलाव से लोग त्योहार के खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं.


यूपी में जानें आज के मौसम का हाल


मौसम विभाग का कहना है कि शुक्रवार को लखनऊ का तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. शनिवार से आसमान में हल्के बादलों का बसेरा रहनेवाला है. आनेवाले दिनों में बादल आंख मिचौली खेलते नजर आएंगे. गोरखपुर, जौनपुर और पूर्वांचल के जिलों में आसमान साफ रहेगा. नोएडा, गाजियाबाद और पश्चिमी यूपी के इलाकों का मौसम एक जैसा रहने का अनुमान है. आसमान साफ रहने से दिन में चटखदार धूप लोगों को परेशान करेगी.


24 अक्टूबर तक नहीं आएगा बदलाव


रात को ओस की बूंद हल्की ठंड का एहसास कराएगी. दिन का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. शाम में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहनेवाला है. लोगों को मौसम में बदलाव 24 अक्टूबर तक दिखाई नहीं देंगे. 24 अक्टूबर तक उत्तर प्रदेश का मौसम शुष्क रहनेवाला है. गुरुवार को राजधानी लखनऊ का अधिकतम तापमान 27.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 19.0 डिग्री सेल्सियस रहा. पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के बाद हुई बारिश ने मौसम की अटकलों को जन्म दे दिया था. लोगों के मन में सवाल पैदा हो रहे थे कि क्या अक्टूबर में गर्म कपड़े निकालने पड़ेंगे.


Hamirpur Crime: बहन से छेड़छाड़ की शिकायत करने जा रहे भाई की थाने के सामने पिटाई, पुलिस ने लिया ये एक्शन