UP Weather Today: उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में इन दिनों बारिश का सिलसिला जारी है. हालांकि इस बीच कही भी तेज बारिश नहीं देखने को मिल रही हैं. ऐसे में अब उमस भरी गर्मी की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्रदेश में पश्चिमी यूपी के मुकाबले इन दिनों पूर्वाचंल में ज्यादा बारिश देखने को मिल रही हैं. मौसम विभाग के मुताबिक 25 सितंबर तक ऐसा ही मौसम रहेगा. इस बीच तापमान में भी खास बदलाव नहीं होगा. मौसम विभाग के मुताबिक आज 20 सितंबर को भी कई जिलों में हल्की बारिश के आसार है, इसके साथ ही आकाशीय बिजली की चमक हो सकती है. 


मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक आज बुधवार को पश्चिमी यूपी में एक या दो स्थानों पर और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. इसके साथ ही पूरे उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ आकाशीय चमक होने की संभावना जताई गई है. 23 सितंबर तक राज्य में ऐसा ही मौसम रहेगा.  


इन जिलों में हल्की बारिश के आसार


बुधवार 20 सितंबर को प्रदेश के बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर,  हरदोई, झांसी, ललितपुर, जालौन, महोबा, कानपुर नगर, कानपुर देहात, बांदा, फतेहपुर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, कौशांबी, प्रतापगढ़, चित्रकूट, प्रयागराज, अयोध्या, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, जौनपुर, संत रविदास नगर, मिर्जापुर, वाराणसी, मऊ, देवरिया, गाजीपुर, सोनभद्र, चंदौली और बलिया जनपद में एक या दो स्थानों पर बारिश हो सकती है. 


इसके अलावा रामपुर, बरेली, पीलीभीत, लखमीपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, बाराबंकी, गोंडा, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर में कुछ स्थानों पर हल्की फुल्की बारिश के आसार बने हुए हैं. 


मेघ गर्जन के साथ आकाशीय चमक की संभावना


इसके अलावा बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास  नगर, जौनपुर, गाजीपुर और आजमगढ़ में बादल गरजने व बिजली गिरने की संभावना है। मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच और लखीमपुर खीरी जिले में मेघ गर्जन के साथ आकाशीय चमक होने की संभावना बनी हुई है. हालांकि 22 सितंबर को पश्चिमी यूपी में कुछ जगहों और पूर्वी यूपी के अनेक जगहों पर बारिश का अनुमान जताया गया है. 


 UP Crime News: मुरादाबाद में स्कूल से लौट रही छात्रा से छेड़खानी, विरोध करने पर धारदार हथियार से किया हमला