UP Weather News: उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में सोमवार को जमकर बारिश हुई है. राज्य के कई जिलों में बारिश के साथ तेज हवाएं भी चली और ओले भी गिरे हैं. ओले गिरने से किसानों की फसलों को बड़ा नुकसान हुआ है. वहीं आईएमडी (IMD) की ओर से मंगलवार को भी राज्य में तेज बारिश की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है. यूपी में मंगलवार को 57 जिलों में बारिश की संभावना को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है.


यूपी के प्रतापगढ़, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंड़ा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फरुर्खाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, राय बरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, नोएडा, बुलंदरशहर, अलीगढ़, कासगंज, एटा, मैनपुरी, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और आसपास के जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.




UP News: यूपी में खेलों को बढ़ावा देने के लिए सीएम योगी ने उठाया एक और कदम, किया ये बड़ा एलान


फसलों को नुकसान
राज्य में बीते चार दिनों से लगातार बारिश चल रही है. इस बारिश के वजह से किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है. वहीं कई जगहों पर बिजली गिरने की छह लोगों की मौत भी हुई है. मंगलवार को भी राज्य में बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना जताई गई है. इसके अलावा बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और आसपास के जिलों में तेज हवा चलने की भी संभावना है.


वहीं दूसरी ओर यूपी में सोवार को जमकर बारिश हुई है. राज्य के पश्चिमी जिलों के अलावा कई अन्य जिलों में ओले भी गिरे हैं. प्रयागराज, नोएडा, ललीतपुर, हमीरपुर और प्रतापगढ़ समेत कई अन्य जिलों में बारिश के साथ रविवार को ओले गिरे हैं. बता दें कि बारिश के कारण तापमान में भी कमी आई है. मंगलवार को भी पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है.