UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में इन दिनों कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. सर्दी के साथ ही शीतलहर ने लोगों को परेशान कर दिया है. तो वहीं कई जगहों पर घना कोहरा परेशानी का सबब बन रहा है. राजधानी लखनऊ से लेकर अयोध्या, मेरठ तक न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे आ गया है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में आज 23 दिसंबर को भी मौसम शुष्क ही रहेगा इस बीच कई जगहों घना कोहरा होने और बादल छाए रहने की संभावना जताई गई है. आने वाले दिनों में सर्दी और बढ़ेगी और पारा नीचे आएगा. 


मौसम विभाग के मुताबिक पूरे प्रदेश में आज मौसम शुष्क ही रहने का अनुमान जताया गया है, जबकि कई पश्चिमी यूपी के एक या दो स्थानों पर घना कोहरा छाए रहने की आशंका जताई गई है. इस दौरान सहारनपुर, बागपत, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद और रामपुर व आसपास के इलाक़ों में घना कोहरा छाया रहेगा. 24 और 25 दिसंबर को भी मौसम शुष्क रहेगा और पश्चिमी यूपी में कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. 26 और 27 सितंबर को मौसम संभवत शुष्क ही रहेगा.


पश्चिमी यूपी के कई इलाक़ों में घना कोहरा
यूपी में जहां रात में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है तो वहीं दिन के समय में शीत लहर और कई जगहों पर कोहरे की मार देखने को मिल रही है. जिसकी वजह से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सुबह के समय विजिबिलिटी काफ़ी कम है, जिसकी वजह से आवाजाही में मुश्किलें आ रही है.  मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में क़रीब 2 डिग्री सेल्सियस की धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो सकती है. 


अयोध्या में सबसे कम तापमान
पिछले 24 घटों में अयोध्या और फुर्सतगंज सबसे सर्द शहर रहा है. यहां न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 9.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि बरेली में न्यूनतम तापमान 7.6, मेरठ में 7.3, मुजफ्फरनगर में 6.2, नजीबाबाद में 6.5, ग़ाज़ीपुर में 6.4, कानपुर, हमीरपुर और फ़तेहपुर में 8.2 न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. 


UP News: नोएडा में लिफ्ट गिरने से बड़ा हादसा, 9 लोग गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती, पुलिस ने बताई ये वजह