Uttarakhand Weather: सावधान! उत्तराखंड में 24 से 26 जून तक भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट
Uttarakhand Weather Today: मौसम विज्ञान विभाग ने प्रदेश में 24 से 26 जून तक भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. राज्य के जनपदों में कहीं-कहीं गरज के साथ तेज बारिश की संभावना जताई गई है.
![Uttarakhand Weather: सावधान! उत्तराखंड में 24 से 26 जून तक भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट Weather Update Today 23 june Uttarakhand IMD Forecast red alert for heavy rain Uttarakhand Weather: सावधान! उत्तराखंड में 24 से 26 जून तक भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/23/24b75f0e127ea29222e2a666a4451b381687498803973275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarakhand Weather Alert: उत्तराखंड में आज से अगले चार दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. अगले चार दिन तक प्रदेश के पर्वतीय और मैदानी इलाकों में बारिश की चेतावनी दी गई है. इस दौरान कई जगहों पर जल भराव और पहाड़ी इलाकों में चट्टान खिसकने और भूस्खलन की आशंका जताई गई है. ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. मौसम विभाग ने 24 से 26 जून तक प्रदेश के विभिन्न इलाकों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है.
उत्तराखंड में आज 23 जून के मौसम की बात करें तो आज भी प्रदेश के कई पर्वतीय क्षेत्रों और मैदानी इलाकों में हल्की और मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है. उत्तरकाशी, देहरादून, टिहरी, नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं कहीं बारिश हो सकती हैं.
मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट
मौसम विज्ञान ने प्रदेश में 24 जून से 26 जून तक भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. अलर्ट के मुताबिक राज्य के जनपदों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली चमकने, बहुत तीव्र से अत्यधिक तीव्र बौछार और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. इसके अलावा राज्य के जनपदों में 3 दिन तक कहीं कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना भी जताई गई है.
लोगों को सावधान रहने की सलाह
बारिश की वजह से राज्य में नदी-नालों का जलस्तर बढ़ने के साथ भूस्खलन और चट्टानों के गिरने की भी संभावना भी जताई गई है. मौसम विभाग ने लोगों से सावधान रहने की सलाह दी है वहीं संवेदनशील इलाकों में हल्का भूस्खलन और चट्टान गिरने के कारण कहीं-कहीं सड़कों के अवरुद्ध होने की आशंका जाहिर की गई है. निचले इलाको में पानी भर सकता है ऐसे में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है. पर्वतीय क्षेत्रों में आवाजाही के दौरान सावधानी बरतने को कहा है.
ये भी पढ़ें- UP Politics: 'बीजेपी को मुस्लिम बर्दाश्त नहीं..', AMU को पाकिस्तान की जन्मस्थली बताने पर भड़के डॉ एसटी हसन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)