UP Weather Update Today: उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से मौसम की फिजा बदली हुई है. कई जनपदों में बारिश (Rain) और ओलावृष्टि (Hailstorm) देखने को मिली है जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है, लेकिन किसानों के लिए ये बारिश कहर बनकर टूटी है. बिन मौसम बरसात की वजह से किसानों की खेतों में खड़ी फसल को खासा नुकसान हुआ है. शुक्रवार को भी यूपी कई हिस्सों में झमाझम बारिश और ओलावृष्टि हुई वहीं आज भी मौसम में खास बदलाव नहीं होने वाला है. यूपी में शनिवार को भी कई जनपदों में तेज आंधी के साथ बारिश और ओलावृष्टि की अनुमान जताया गया है.
मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार और रविवार को भी यूपी के कई जनपदों में गरज के साथ बारिश हो सकती हैं. राजधानी लखनऊ की बात करें आज यहां सुबह से ही बादल छाए रहेंगे. लखनऊ में आज कई जगह गरज के साथ हल्की बारिश और धूलभरी आंधी चल सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक आज लखनऊ में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं गाजियाबाद की बात की जाए तो यहां पर शुक्रवार को हुई बारिश की वजह से तापमान में खासी गिरावट देखने को मिली है. आज गाजियाबाद में अधिकतम तापमान 26 और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
इन जनपदों में बारिश की संभावना
शनिवार को ज्यादा पश्चिमी यूपी के ज्यादातर हिस्सों में बारिश देखने को मिलेगी. मौसम विभाग के मुताबिक सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, संभल, बदायूं और आसपास के इलाकों में कई जगह आंधी-तूफान और बिजली की चमक के साथ तेज बारिश और ओले गिरने की संभावना जताई गई है.
मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिम विक्षोभ की सक्रियता के चलते मौसम में ये बदलाव देखने को मिल रहा है. अगले दो दिन यूपी के कई हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है. वहीं बेमौसम बरसात ने किसानों की चिंता को बढ़ा दिया है. पिछले कुछ दिनों में हुई बारिश से खेतों में खड़ी फसल को काफी नुकसान हुआ है.
ये भी पढ़ें- UP News: यूपी में चली तबादला एक्सप्रेस, योगी सरकार ने 6 आईएएस और 8 पीसीएस का किया ट्रांसफर, पढ़ें लिस्ट