(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Weather Today: यूपी में बदलने लगा मौसम, सर्द होने लगी सुबह और शाम, जानें- ठंड को लेकर अपडेट
Weather Today In UP: उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर कमजोर हो रहा है, जिसका प्रभाव मौसम पर भी दिखाई दे रहा है. यूपी में आज भी मौसम शुष्क ही रहने का अनुमान जताया गया है.
UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में अब धीरे-धीरे मौसम ठंडा होना लगा है. मौसम हल्का सा सर्दपन महसूस हो रहा है. प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस अब कमजोर होने लगा है, जिसका प्रदेश में असर दिखाई दे रहा है. मंगलवार को लखनऊ समेत ज्यादातर बड़े शहरों में मौसम साफ ही रहा. आसमान में हल्के बादल की आवाजाही बनी रही, बावजूद इसके पूरे यूपी में मौसम शुष्क ही रहा. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले चार-पांच दिन अभी ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है. तापमान में भी ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं होगा.
मौसम विभाग के मुताबिक आज बुधवार 25 अक्टूबर को भी पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क ही बना रहेगा. इसके साथ ही कोई चेतावनी भी नहीं जारी की गई है. प्रदेश में 25 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक मौसम शुष्क ही रहेगा. हालांकि तापमान में ठंडक बनी रहेगी, जिसके चलते लोगों को कोई खास परेशानी नहीं होगी. सुबह और शाम अच्छी खासा सर्द मौसम महसूस किया जा सकता है. इसके बाद तापमान में गिरावट आनी शुरू हो जाएगी.
अगले पांच दिन कैसा रहेगा तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक अगले पांच दिनों तक प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. राजधानी लखनऊ में सुबह हल्के बादल रहेंगे हालांकि इसके बाद मौसम साफ हो जाएगा. यहां आज अधिकतम तापमान 32.0 और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. प्रयागराज में आज आसमान साफ रहेगा और अधिकतम तामपमान 33 डिग्री सेल्सिलय रहने का अनुमान है.
हवा चलने से प्रदूषण में कमी देखी गई
पिछले 24 घंटों में प्रदेश में सर्वाधिक तापमान वाराणसी में 33.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया और न्यूनतम नजीबाबाद में 14.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. मंगलवार को हवाएं चलने की वजह से प्रदूषण में भी कमी देखी गई. वहीं दिल्ली एनसीआर के जिलों में हवा की गुणवत्ता पहले के मुकाबले बेहतर तो हुई लेकिन फिर भी खराब स्थिति में दर्ज की गई है. वहीं राजधानी लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर में हवा की गुणवत्ता संतोषजनक रही.
UP News: मेले में घुसे आवारा पशु का सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने शेयर किया वीडियो, सरकार पर साधा निशाना