UP Weather Today: यूपी में छाई काली घटा, कई इलाकों में झमाझम बारिश, इन जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
Weather Today in UP: यूपी में मौसम एकदम बदल गया है. कई दिनों की उमस भरी गर्मी के बाद प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश और गरज चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई गई है.
UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में पिछले एक हफ्ते से तेज धूप और उमस भरी गर्मी के बाद अब मौसम एकदम बदल गया है. बुधवार सुबह से ही आसमान में काले बादल छाने लगे और कई जगहों पर सुबह तड़के ही जबरदस्त बारिश हुई. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों तक प्रदेश में बारिश का सिलसिला इसी तरह रहेगा. प्रदेश के सभी जनपदों में भारी बारिश से गरज-चमक के साथ बारिश का अनुमान जताया गया है. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी तो वहीं दूसरी तरफ निचले इलाकों में जो पहले से बाढ़ से जूझ रहे हैं उनके लिए परेशानियां खड़ी हो सकती हैं.
बुधवार को पश्चिमी यूपी के बरेली, बिजनौर, मुरादाबाद, पीलीभीत, रामपुर,आगरा, एटा और आसपास के क्षेत्रों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही अमरोहा, बदायूं, बहराइच, बलरामपुर, बाराबंकी, गोंडा, हरदोई, लखीमपुर खीरी, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, संभल, शाहजहांपुर, शामली, सीतापुर, श्रावस्ती में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग ने 31 जुलाई तक प्रदेश के तमाम जनपदों में बारिश की संभावना जताई है. इस हफ्ते कई इलाकों में बारिश से भारी की आशंका जताई गई है.
यहां गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना
आगरा, अलीगढ़, अमरोहा, औरैया, अयोध्या, बदायूं, बागपत, बहराइच, बलरामपुर, बाराबंकी, बरेली, बस्ती, बिजनौर, बुलंदशहर, देवरिया एटा, इटावा, फर्रुखाबाद, फिरोजाबाद, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, गोंडा, गोरखपुर, हापुड़, हरदोई, हाथरस, कन्नौज, कासगंज, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, महाराजगंज, मैनपुरी, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, रामपुर, संत कबीर नगर, सहारनपुर, संभल, शाहजहांपुर, शामली, सिद्धार्थनगर, सीतापुर और श्रावस्ती में आज गरज चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना अधिक हैं. ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने के लिए कहा गया है.
यूपी के 13 जनपद बाढ़ से प्रभावित
एक तरफ जहां प्रदेश में एक बार फिर से बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है तो वहीं दूसरी तरफ पहाड़ों पर हुई बारिश की वजह से मैदानी इलाकों में नदियों का जलस्तर भी बढ़ गया है. प्रदेश में गंगा, यमुना जैसी नदियों का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है, जिसकी वजह से मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, फर्रुखाबाद के निचले इलाकों में पानी भर गया है और लोग बाढ़ से जूझ रहे हैं. ऐसे में प्रदेश में एक बार फिर से बारिश आने से इन लोगों की मुसीबतें और बढ़ सकती है.
ये भी पढ़ें- I.N.D.I.A पर CM योगी बोले- 'कौआ अपना नाम हंस रख ले...', अखिलेश यादव ने कहा- 'अपने नाम में...'