Weather Today In UP: उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश की वजह से लोगों को तपती और झुलसती गर्मी से राहत मिली है. रविवार को भी यूपी के ज्यादातर हिस्सों में बारिश हुई हैं, जिसकी वजह से तापमान में खासी गिरावट देखने को मिली है. वहीं 25 जून को यूपी में मानसून (Monsoon In UP) की भी एंट्री हो गई है, जिसके चलते प्रदेश के तमाम हिस्सों में बारिश हुई. मौसम विभाग के मुताबिक आज सोमवार 26 जून को भी प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश का अनुमान जताया गया है. वहीं उत्तराखंड (Uttarakhand) से सटे तराई वाले इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. 


लखनऊ मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक दानिश के मुताबिक बारिश की वजह यूपी के लगभग सभी जनपदों में तापमान में गिरावट देखने को मिली है, जिसमें इन जनपदों में का अधिकतम तापमान 40 डिग्री से कम ही रहा. पिछले 24 घंटे में प्रदेश के सभी जिलों में अच्छी खासी बारिश हुई है. वहीं 24 घंटों में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस फुरसतगंज में रिकॉर्ड किया गया. वहीं राजधानी लखनऊ में ये 38.0 के आसपास रहा. सबसे कम न्यूनतम तापमान 23.0 बाराबंकी की रिकॉर्ड किया गया. 


तराई बेल्ट में भारी बारिश की संभावना


मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में अगले पांच दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई ज्यादा बदलाव नहीं होने की संभावना है. जैसी स्थिति बनी थी वैसी ही स्थिति रहेगी. न्यूनतम ताममान में भी कोई ज्यादा बदलाव नहीं देखने को मिलेगा. वहीं आज 26 जून की बात करें तो मौसम विभाग के मुताबिक आज भी प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में गरज, चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है. इस दौरान दक्षिण हिस्से और उत्तराखंड से सटे तराई बेल्ट के जिलों में भारी बारिश हो सकती है.  


27 जून को भी प्रदेश के दक्षिण हिस्से इलाकों में मौसम की ज्यादा एक्टिविटी रहेगी. बाकी हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. 28 जून को हल्की बारिश के साथ मध्यम बारिश हो सकती है जबकि तराई बेल्ट में भी हल्की बारिश की संभावना बनी हुई हैं. 29 जून को एक बार फिर से मानसून एक्टिव होते हुए दिखाई दे रहा है. इस दौरान दक्षिण हिस्से में भारी बारिश संभावना है, वहीं प्रदेश के बाकी इलाकों में मध्यम से हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. 


ये भी पढ़ें- PM Modi Egypt Visit: 'ऐ जाने वफा ये जुल्म ना कर...', पीएम मोदी के अल-हाकिम मस्जिद दौरे पर आचार्य प्रमोद कृष्णम का तंज