UP Weather Today: गोरखपुर में बारिश तो आगरा, लखनऊ में धूप और गर्मी कर सकती है परेशान, जानें- यूपी में कैसा रहेगा मौसम
Weather Today in UP: उत्तर प्रदेश के मौसम में इन दिनों काफी बदलाव देखने को मिल रहा है. पश्चिमी यूपी में जहां गर्मी ने परेशान कर रखा है तो वहीं पूर्वी यूपी के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश हो रही है.
UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में अब मौसम का मिजाज बदलने लगा है. पश्चिमी यूपी में धूप ने तापमान बढ़ा दिया है, जिसकी वजह से लोग गर्मी से परेशान हो रहे हैं तो वहीं पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सो में हल्की बारिश देखने को मिल रही है. प्रदेश में आज बुधवार को भी ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान जताया गया है. कहीं भी ज्यादा तेज बारिश नहीं होगी. 2 अक्टूबर तक पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क ही रहेगा. ऐसे में आने वाले दिनों में गर्मी और परेशान कर सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश में आज 27 सितंबर को पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा और पूर्वी यूपी में एक या दो स्थानो पर बारिश, गरज के साथ बौछारे पड़ने की संभावना जताई गई है. हालांकि इस दौरान कही भी मेघ गर्जन या आकाशीय चमक होने की संभावना नहीं है. गुरुवार को भी मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने वाला है. प्रदेश में 2 अक्टूबर तक पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क और पूर्वी यूपी की कुछ जगहों पर बारिश व गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं
इन जिलों में हल्की बारिश के आसार
गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बलिया, मऊ, आजमगढ़ गाजीपुर, अंबेडकर नगर जौनपुर, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, कौशांबी, चित्रकूट व आसपास के इलाकों में एक या दो जगहों पर बारिश हो सकती हैं. वहीं प्रयागराज, संत रविदास नगर, मिर्जापुर, वाराणसी, चंदौली और सोनभद्र में कुछ स्थानों पर बारिश का अनुमान जताया गया है.
पश्चिमी यूपी तमाम जनपदों, आगरा, अलीगढ़, सहारनपुर, मेरठ, कानपुरऔर राजथी लखनऊ में भी आज मौसम शुष्क रहने का ही अनुमान जताया गया है. ऐसे में इ इलाकों में आज लोगों को गर्मी परेशान कर सकती है. यहां पर आज मौसम साप रहेगा और धूप निकलेगी. पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस आगरा ताज और बांदा में रिकॉर्ड किया गया वहीं न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस नजीबाबाद में रिकॉर्ड किया गया.
UP News: कुशीनगर में बुखार से तीन बच्चों की मौत के बाद दहशत, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लगाया कैंप