UP Weather Today: यूपी में ठंड का प्रकोप, नोएडा, लखनऊ समेत 50 जिलों में कोहरे और शीत दिवस का रेड अलर्ट, जानें- मौसम
Weather Today in UP: उत्तर प्रदेश में सर्दी कम होने का नाम नहीं ले रही हैं, फरवरी का महीना आने वाला है लेकिन प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में ठंड और जबरदस्त कोहरा देखने को मिल रहा है.
UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में इन दिनों कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. कई जगहों पर हड्डियां गलाने वाली बर्फीली हवाओं ने लोगों को घर से बाहर निकलना ही मुहाल कर दिया है. राजधानी लखनऊ से लेकर नोएडा, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर का यही हाल है.पश्चिमी क्षेत्र में तो कहीं-कही शीत लहर का प्रकोप बना हुआ है. आज 27 जनवरी को भी ज्यादातर इलाकों में शीत दिवस रहने की संभावना है. वहीं घने से बहुत घना कोहरा पड़ने की संभावना जताई गई है.
यूपी में शुक्रवार को भी ज़्यादातर जगहों पर घना कोहरा छाया रहा. आसमान में बादल और कोहरे की वजह से लोग सूर्य देवता के दर्शन को तरस गए सबसे ज़्यादा खुले में रहने वाले लोगों की हालत ख़राब है. ये लोग ठंड से बचने के लिए आग का सहारा ले रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक़ यूपी में आज मौसम शुष्क रहेगा लेकिन, राज्य के लगभग सभी स्थानों पर घने से बहुत अधिक घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. राज्य में शीत दिवस से गंभीर शीत दिवस रहने का भी रेड अलर्ट जारी किया गया है.
अगले चार दिनों में राज्य में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना जताई गयी है. राज्य में न्यूनतम तापमान 3 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच में बना हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक़ आज प्रदेश के ज़्यादातर हिस्सों में कड़ाके की सर्दी का रेड अलर्ट जारी किया गया है.
यूपी 50 ज़िलों में शीत दिवस का प्रकोप
यूपी में आज सहारनपुर, मुज़फ़्फ़रनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, बदायूँ, शाहजहांपुर, मथुरा, आगरा, फ़िरोज़ाबाद, इटावा, औरेया, जालौन, झाँसी, महोबा, हमीरपुर, कानपुर, बांदा, चित्रकूट, रायबरेली, कौशांबी, अमेठी, प्रतापगढ़, प्रयागराज, जौनपुर, वाराणसी, आज़मगढ़, गाजीपुरस मऊ, बलिया, देवरिया, कुशीनगर, गोरखपुर, महाराजगंज, बस्ती, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, सीतापुर, लखीमपुर खीरी में ठंड और कोहरे का रेड अलर्ट जारी किया गया है. जबकि प्रदेश के बाक़ी हिस्सों में भी कोहरे और कोल्ड डे का ऑरेंज अलर्ट है.
बिहार के CM नीतीश कुमार को लेकर अखिलेश यादव का बड़ा बयान, जानें क्या कहा?