UP Weather Today: यूपी में बारिश का सिलसिला जारी, आज भी इन जिलों में भारी बारिश का अनुमान, जानें- मौसम का अपडेट
UP Monsoon Rain: मौसम विभाग के मुताबिक आज भी यूपी के अधिकांश हिस्सों में बारिश देखने को मिलेगी. वहीं उत्तराखंड से सटे जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
Weather Today In UP: उत्तर प्रदेश में मानसून की एंट्री के बाद से ही बारिश का सिलसिला लगातार जारी है. यूपी के तमाम जनपदों में कहीं भारी बारिश तो कही हल्की बारिश देखने को मिल रही है, जिसकी वजह से तापमान में भी गिरावट आई है और लोगों को तपती और झुलसती गर्मी से राहत मिली है. सोमवार को भी यूपी के अधिकतर हिस्सों बारिश देखने को मिली, पश्चिमी यूपी के रामपुर, बिजनौर, मुरादाबाद जनपदों में झमाझम बारिश हुई, और बाकी इलाकों में भी ठीक-ठाक बारिश हुई हैं. बारिश का ये सिलसिला आज 27 जून को भी जारी रहेगा.
मौसम विभाग के मुताबिक आज भी यूपी के अधिकांश हिस्सों में बारिश देखने को मिलेगी. वहीं उत्तराखंड से सटे जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. जबकि अन्य कुछ क्षेत्रों में मध्यम से हल्की बारिश का अनुमान हैं. प्रदेश के अधिकांश हिस्से में हल्की बारिश देखने को मिलेगी. बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से भी राहत मिली है. यूपी के सभी जिलों में तापमान 40 से नीचे आ गया है. अगले पांच दिनों की बात करें तो राज्य के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा.
30 जून तक अधिकांश हिस्सों में बारिश
यूपी में 25 जून से मानसून की एंट्री हुई थी, तभी से प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश देखने को मिल रही है बारिश का ये सिलसिला फिलहाल 30 जून तक जारी रहेगी, इस दौरान कुछ इलाकों में भारी बारिश और मध्यम से हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग लखनऊ केंद्र के मौसम वैज्ञानिक दानिश के मुताबिक 28 जून को भी प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में हल्की भारिश देखने को मिलेगी, जबकि 29 जून को एक बार फिर से मानसून एक्टिव होते दिखाई दे रहा है. जिसकी वजह से एक बार फिर कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. 30 जून को भी तराई बेल्ट भारी बारिश और बाकी जगहों पर हल्की बारिश का अनुमान जताया गया है.
बीते दिन की बात करें तो प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान 39.5 गोरखपुर में रहा और लखनऊ में 35.4 डिग्री दर्ज किया गया. सोमवार को पश्चिमी यूपी रामपुर, बिजनौर, मुरादाबाद और लखीमपुर खीरी में बारिश हुई.
ये भी पढ़ें- UP Politics: शिवपाल यादव आजमगढ़ से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव? सपा प्रवक्ता ने कर दिया सब कुछ साफ