UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में अब गर्मियों ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के कई जनपदों में आज तेजी से तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.  पिछले 24 घंटों में प्रयागराज में सबसे अधिक 38.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया. हालांकि गुरुवार से एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने की संभावना बनी हुई है.  


मौसम विभाग के मुताबिक आज बुधवार 27 मार्च को मौसम शुष्क रहेगा. इस दौरान अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस से 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले पाँच दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं हैं हालांकि 28 मार्च यानी गुरुवार से प्रदेश में बारिश का दौर शुरू हो सकता है. 


इन जगहों पर हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक मार्च के आखिरी दिनों में कई जगहों पर तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ बारिश होने की उम्मीद जताई गई है. 28 मार्च को पश्चिमी यूपी में एक या दो स्थानों पर गरज के साथ बारिश की बौछारें पड़ने की संभावना है वहीं पूर्वी यूपी मौसम शुष्क रहेगा. 


29 मार्च को पश्चिमी यूपी में एक या दो स्थानों पर बिजली चमकने और गरज के साथ बारिश हो सकती है वहीं 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से हवाएं चलने की संभावना भी जताई गई है. पश्चिम यूपी के कुछ जनपदों में 30 मार्च तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है. 


इस दौरान 29 मार्च नोएडा, ग़ाज़ियाबाद, बागपत, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, पीलीभात, बिजनौर और मुरादाबाद में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है और 30 मार्च को आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कानपुर, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, बांदा, फतेहपुर और कौशांबी में में बारिश का अनुमान जताया गया है.