UP Weather Today: यूपी में बदलेगा मौसम का मिजाज, इन इलाकों में हो सकती है बारिश, उत्तराखंड में भी बर्फबारी का अलर्ट
UP Weather Today: यूपी उत्तराखंड समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में मौसम आज बदलाव देखने को मिलेगा. जिसके चलते कई जगहों पर हल्की बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी.
UP Weather Forecast Today: यूपी-उत्तराखंड समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम एक बार फिर से करवट बदल रहा है. इस दौरान कई हिस्सों में जगह हल्की बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है. वहीं उत्तराखंड के ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी हो सकती है. आने वाले तीन दिनों तक मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिलेगा. इस दौरान लोगों को गर्मी से भी राहत मिलेगी.
उत्तर प्रदेश की बात करें तो मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार (28 अप्रैल) को पश्चिमी यूपी के अलग-अलग स्थानों पर बिजली कड़कने के साथ आज बारिश के छीटें पड़ने की संभावना जताई गई है, जिससे तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिलेगी. हालांकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में आज का मौसम शुष्क ही रहेगा. यहां पर ज्यादा बदलाव नहीं देखने को मिलेगा. शनिवार 29 मई के बाद अगले दो दिन तक पश्चिमी यूपी में अलग-अलग इलाकों में बारिश की संभावना जताई गई है.
प्रमुख जनपदों का तापमान
राजधानी लखनऊ की बात करें तो आज दोपहर के बाद यहां हल्के बादल छाए रहेंगे. यहां का अधिकतम तापमान 36.0 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22.0 डिग्री सेल्सियस रहेगा. प्रयागराज में अधिकतम तापमान 39.0 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.0 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मेरठ में आज अधिकतम तापमान 36.0 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20.0 डिग्री सेल्सियस रहेगा. गोरखपुर में अधिकतम तापमान 37.0 और न्यूनतम तापमान 21.0 डिग्री सेल्सियस रहने की संभीवना जताई गई है
उत्तराखंड में बारिश व बर्फबारी की संभावना
उत्तराखंड में भी आज कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी की आशंका है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा, गर्जन के साथ वर्षा और बर्फबारी हो सकती है. वहीं राज्य के शेष पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कही बहुत हल्की से हल्की वर्षा, गर्जन के साथ बारिश, बर्फबारी की संभावना है. इसके साथ ही 3800 मीटर एवं इससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है. राज्य के मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहेगा.
राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं दोपहर या शाम के समय गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है. शनिवार को एक बार फिर से मौसम बदलेगा और कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि होने और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. एक मई यानी अगले तीन दिन तक राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है.
ये भी पढ़ें- Uttarakhand News: पूर्व सीएम हरीश रावत की किताब को लेकर सियासत शुरू, सीएम धामी सहित बीजेपी विधायक ने कसा तंज