UP Weather News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) समेत पूरे उत्तर भारत में अब गर्मी का असर देखने को मिल रहा है. फरवरी का महीना खत्म होने को है लेकिन पारा अभी से 30 डिग्री के ऊपर बढ़ने लगा है. यूपी में भी इसका असर देखने को मिल रहा है. राज्य में फिलहाल सुबह और शाम हल्का सर्द मौसम हो रहा है. जबकि दोपहर में तेज धूप निकल रही है, जिसकी तपिश अब महसूस होने लगी है. कुछ दिनों पहले जो धूप अच्छी लगती थी, अब तपिश बढ़ने से उसमें बैठना मुश्किल होने लगा है. 


मौसम में तेज बदलाव के बीच मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि इस बार मार्च महीने में ही तापमान 40 डिग्री तक जा सकता है. इस बार अधिक तपिश के चलते समय से पहले फसलें पक सकती हैं. पिछले वर्ष मार्च में आया मौसम में बदलाव अभी से जोर पकड़ने लगा है. ऐसे में इस सीजन की फसल गेंहू फोर्स मैच्योरिटी का शिकार हो सकती हैं. इससे फसलों का उत्पादन बुरी तरह प्रभावित होगा. CSA के मौसम विभाग ने पिछले पांच दशकों के डेटा का अध्ययन किया है.


Umesh Pal Murder: हर दिन खुल रहे नए राज, अतीक अहमद की पत्नी का दावा- 'राजू पाल की हत्या के गवाह नहीं थे उमेश', मंत्री पर लगाए गंभारी आरोप


फरवरी में बढ़ने लगा पारा
मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेश में अगले एक हफ्ते मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है. प्रदेश में अब धीरे-धीरे पारा ऊपर की ओर चढ़ना शुरू हो गया है. अगले एक हफ्ते में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में थोड़ा बहुत परिवर्तन देखने को मिलेगा. राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां पर न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रह सकता है तो वहीं अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया गया है.


फरवरी के आखिरी हफ्ते तक गर्मी से फिलहाल राहत मिलने की संभावना नहीं है. मंगलवार को मेरठ में तापमान 15 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. वहीं नोएडा में पूरे दिन मौसम साफ रहने का अनुमान है. नोएडा और गाजियाबाद में तेज धूप होने से गर्मी का असर दिख सकता है. गाजियाबाद का तापमान 16 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. नोएडा में तापमान 15 से 31  डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.